union health ministry coronavirus total cases 23077 in india 1684 in 24 hours | देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,684 नए केस, कुल मामले 23,077, ठीक होने की दर 25.05% | nation – News in Hindi
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 491 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 718 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे में 491 मरीज ठीक हुए हैं. कुल मरीजों के ठीक होने की संख्या 4749 हो गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 25.57 फीसदी हो गई है.
In last 24 hours, 1684 #COVID19 positive cases have been reported which takes our total confirmed case to 23,077. Our recovery rate is 20.57%: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/x3rS747KTn
— ANI (@ANI) April 24, 2020
वहीं गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को दिए गए दिशानिर्देशों को स्पष्ट करते हुए पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि किसी भी फैक्ट्री में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके मालिक पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. हॉटस्पॉट के अलावा अन्य क्षेत्रों में छूट दी गई है. छूट के दौरान नियमों का सख्ती से पालन हो. आईएमसीटी की दो टीमों ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी है. इसमें लॉकडाउन को प्रभावी बताया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 4:18 PM IST