देश दुनिया

क्या आपको मिला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस, तो इस बाार घबराए नहीं बल्कि हो जाए खुश-income tax refund 2020 latest news in hindi government of India email to taxpayers for refund as covid19 | business – News in Hindi

क्या आपको मिला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 'नोटिस', तो इस बाार घबराए नहीं बल्कि हो जाए खुश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल कुल 1.72 लाख लोगों को ई-मेल भेजें.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) इन दिनों टैक्सपेयर्स और कंपनियों को ई-मेल भेज रहा है. इसमें बकाया टैक्स रिफंड (Refund) की जानकारी दी जा रही है. अगर ऐसा ई-मेल मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि, आपको खुश हो जाना चाहिए क्योंकि पुराना फंसा रिफंड आसानी से मिल जाएगा.

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पिछले दिनों स्टार्टअप, कंपनियों और टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को मिलाकर कुल 1.72 लाख लोगों को ई-मेल भेजकर बकाया टैक्स डिमांड के बारे में जानकारी मांगी है. सीबीडीटी आठ अप्रैल से करदाताओं को कोरोना महामारी की स्थिति में मदद के लिये तेजी से टैक्स रिफंड कर रहा है. इसीलिए ये नोटिस भेजे गए है.

इस मामले पर टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली कहते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अबतक 14 लाख  टैक्सपेयर्स को 9,000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है.

उन्होंने बताया कि टैक्स डिपार्टमेंट आपसे पूछ रहा है कि क्या आपका पुराना रिफंड आ गया है. या फिर इसका मामला किसी कोर्ट में तो नहीं चल रहा है. आप उस ई-मेल का जवाब देकर अपने पुराने रिफंड को पा सकते है. अगर आपने जवाब नहीं दिया तो आपका रिफंड जीरो भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-क्या म्यूचुअल फंड्स स्कीम में पैसा लगाने वालों को अब घबराने की जरूरत है?

शरद कोहली कहते हैं कि टैक्सपेयर्स के पास एक अच्छा मौका है. वे रिफंड जल्दी पा सकते है.  इसे वसूली का नोटिस या डराने जैसी बात बिल्कुल नहीं समझी जाए.

आपको बता दें कि देश में अब तक टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से से जैसे ही लोगों को ईमेल कंफर्मेशन आ रहा है उनका रिफंड भी तेजी से किया जा रहा है. नए मामलों को असेसमेंट के बाद ईमेल भी भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. आंकड़ों के मुताबिक विभाग आने वाले कुछ दिनों में करीब चार हजार करोड़ रुपये का रिफंड और जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बंद हो जाएंगी ये 6 स्कीम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 3:31 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button