देश दुनिया

अलर्ट-ATM से फैल रही है कोरोना वायरस महामारी! अब पैसे निकालते वक्त करें ये काम-Big Alert for ATM Services Personal Banking SBI shares 7 safety tips to guard against coronavirus | business – News in Hindi

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Covid19) को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. गुजरात के वडोदरा में 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक एक एटीएम मशीन (ATM) इन जवानों ने यूज किया था, एक ही दिन में तीनों जवानों ने यहां से ही पैसे निकाले थे. ऐसी आशंका है कि तीनों जवान एटीएम की वजह से ही संक्रमित हुए हैं. जवानों के संपर्क में आए 28 करीबी लोगों को टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद क्वारनटीन कर दिया गया है.

इसे देखते हुए इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने हाल में गाइडलाइंस जारी की है. जिनकी मदद से बैंक कर्मचारी और खाताधारक इस तेजी से संक्रमित होने वाली बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-PM-Kisan योजना जुड़े से खातों में पहुंचे 2000 रुपए, ऐसे चेक करें लिस्ट अपना नाम

अपने सुझावों में IBA ने खाताधारकों को कहा कि वे बैंक की शाखाओं में जानें से बचें और घर से ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंकिंग करें. हालांकि, SBI समेत कई बड़े बैंकों ने कुछ सेफ्टी टिप्स जारी की है. आइए जानेंSBI की ATM को लेकर सेफ्टी टिप्स

(1) बैंक के ATM के कमरे में कोई व्यक्ति पहले से मौजूद है और वह पहले से उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं.

(2) ATM में जाने से पहले सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसका हमेशा इस्तेमाल करते रहना जरूरी है.
ATM रूम में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें.

(3) अगर आप फ्लू से जूझ रहे हैं, तो ATM का इस्तेमाल करने से बचें.

ये भी पढ़ें-क्या म्यूचुअल फंड्स स्कीम में पैसा लगाने वालों को अब घबराने की जरूरत है?

(4) ATM की लाइन में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें.

(5) इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को ATM के कमरे में न फेंकें.

(6) अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें.

(7) ATM लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें. लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें.

(8) ATM चैम्बर में अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत वाइप्स और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें.

(9)ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें. SBI के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे YONO, INB, BHIM SBI का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बंद हो जाएंगी ये 6 स्कीम

 



Source link

Related Articles

Back to top button