वाराणसी के युवा वैज्ञानिक ने घर पर लगाया कोरोना अलार्म सिस्टम, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं- Young scientist from Varanasi put Corona alarm system at home alert on violators of lock down upra upas | varanasi – News in Hindi


बनारस के युवा वैज्ञानिक कहे जाने वाले श्याम चौरसिया ने इस अलार्म सिस्टम को बनाया है.
वाराणसी (Varanasi) के युवा वैज्ञानिक कहे जाने वाले श्याम चौरसिया ने इस अलार्म सिस्टम को बनाया है. ये घर में रखे हुए तकनीकी सामान से बनाया गया है. इस सिस्टम के करीब जाते ही यह तेज आवाज में अलार्म बजाता है, साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में फोन भी कर देता है.
बनारस के युवा वैज्ञानिक कहे जाने वाले श्याम चौरसिया ने इस अलार्म सिस्टम को बनाया है. ये घर में रखे हुए तकनीकी सामान से बनाया गया है. इस सिस्टम के करीब जाते ही यह तेज आवाज में अलार्म बजाता है, साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में फोन भी कर देता है. जिससे पुलिस वालों को पता चल जाता है कि यहां लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है और पुलिस वह बड़े आराम से पहुंच सकती है.
10 मीटर के आसपास का एरिया करता है कवर
युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने बताया कि सिस्टम का नाम स्मार्ट सोशल डिस्टेंस अलार्म रखा गया है. जिसके अंदर सेंसर फिट किया गया है जो 10 मीटर के आसपास का एरिया कवर करता है. इस सिस्टम में लगे सेंसर के जरिए 1 से ज्यादा लोग एक साथ संपर्क में आते हैं तो यह सेंसर एक्टिव हो जाता है और अलार्म बजने लगता है. इसके साथ ही इस सिस्टम में ब्लूटूथ डिवाइस फिट किया गया है, जो जीपीएस के माध्यम से लोकेशन बताने के साथ ही नजदीकी थाने में कॉल कर देता है.लॉक डाउन के 15 दिन में बना दिया अलार्म
अलार्म सिस्टम में इंफ्रारेड सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, वाइब्रेशन सेंसर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसे बनाने में लगभग ढाई हजार रुपए का खर्च आया है, और 15 दिन का समय लगा है.
लॉक डाउन का उल्लंघन न हो, इसलिए बनाया अलार्म
दरअसल आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. लगातार सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होता देख श्याम चौरसिया ने एक बार फिर से अपने हुनर की काबिलियत बनारसवासियों के सामने रखी है. यह काबिलियत खुद का हुनर दिखाने के लिए नहीं बल्कि कोरोना को हराने के लिए श्याम ने दिखाई है क्योंकि यदि कोरोना को हराना है तो लॉकडाउन का पालन करना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
रामपुर COVID-19 Update: 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने, सभी पहले से क्वारेंटाइन
‘रमजान पर इबादत और रोजे की फर्ज अदायगी के लिए आजम और उनके परिवार को रिहा करें’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 12:41 PM IST