देश दुनिया

रामपुर COVID-19 Update: 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने, सभी पहले से क्वारेंटाइन- Rampur COVID 19 update 3 new positive cases surfaced already quarantine upas | rampur – News in Hindi

रामपुर COVID-19 Update: 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने, सभी पहले से क्वारेंटाइन

रामपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बता दें रामपुर (Rampur) में टांडा थना क्षेत्र में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज टांडा में ही मिले हैं. जिले में अब तक कुल 18 पोजिटिव केस हो चुके हैं.

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में कोरोना (COVID-19) के 3 नए पॉजिटिव मरीज (3 New Positive Case) मिले हैं. ये तीनों मरीज पहले से ही क्वारेंटाइन हैं. बता दें मुरादाबाद (Moradabad) के एक अस्पताल में कुछ दिन पहले कोरोना पोजिटिव व्यक्ति की मौत हुई थी. ये शख्स थाना टांडा क्षेत्र का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि तीनों कोरोना पॉजिटिव लोग मृतक के परिवार के हैं.

बता दें रामपुर में टांडा थना क्षेत्र में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज टांडा में ही मिले हैं. जिले में अब तक कुल 18 पोजिटिव केस हो चुके हैं. इनमें से 4 की पहले ही रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

कानपुर में मदरसे से मिले 13 संक्रमित

उधर यूपी के कानपुर से खबर है कि यहां  एक ही मदरसे के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे. स्वास्‍थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि अब तक कानपुर में कोरोना संक्रमण के 107 मामले सामने आ चुके हैंयूपी में 1500 पार हुई मरीजों की संख्या

बता दें शुक्रवार शाम तक यूपी मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1510 गई है. इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,280 है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस समय तक प्रदेश में संक्रिय मामलों की संख्या 1,280 हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,510 हैं. जबकि 206 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं तो 24 लोगों की मौत हुई है.’ वहीं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. 80 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अब तक 24 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. अलीगढ़, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ और फिरोजाबाद में अब तक कोरोना से 1-1 मौत, तो मेरठ और कानपुर में 3-3, मुरादाबाद में 5 और आगरा में 7 मौत हुई हैं.

इनपुट: विशाल सक्सेना

ये भी पढ़ें:

‘रमजान पर इबादत और रोजे की फर्ज अदायगी के लिए आजम और उनके परिवार को रिहा करें’

कुशीनगर में फंसे 133 विदेशी भिक्षु बोधगया रवाना, 24 अप्रैल को लौटेंगे थाइलैंड

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रामपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 12:08 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button