नई दिल्ली
श्री नाकोड़ा तीर्थ की तरफ से 80 गौशालाओ को 1 करोड़ का चारा वितरण* बाड़मेर-23अप्रेल (चम्पालाल छाजेड़) भारत ही नही पूरी दुनिया मे अपनी छाप छोड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा की तरफ से कोरोना की भयंकर महामारी के दौरान राजस्थान की लगभग 80 गौशालाओं को 1 करोड़ का चारा भेजा गया। श्री नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा एव ट्रस्टी एव गोशाला समिति के संयोजक चंदशेखर छाजेड़ जसोल ने बताया की लोक डाउन महामारी के चलते जिन जिन गौशालाओं के सहायता हेतु फोन आदि आये उन सभी को नाकोड़ा तीर्थ की तरफ पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर,अजमेर,बारा, पाली,जालोर ,जोधपुर, सिरोही,सहित लगभग 80 गोशालाओं को उनकी मांग के अनुसार लगभग 1 करोड़ का चारा उपलब्ध करवाया गया।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बाड़मेर-23अप्रेल (चम्पालाल छाजेड़) की खबर सबका संदेश के लिए
भारत ही नही पूरी दुनिया मे अपनी छाप छोड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा की तरफ से कोरोना की भयंकर महामारी के दौरान राजस्थान की लगभग 80 गौशालाओं को 1 करोड़ का चारा भेजा गया।
श्री नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा एव ट्रस्टी एव गोशाला समिति के संयोजक चंदशेखर छाजेड़ जसोल ने बताया की लोक डाउन की वजह उनके बाहर रहते हुवे, कोरोना जैसी महामारी के चलते जिन जिन गौशालाओं के सहायता हेतु फोन आदि आये उन सभी को नाकोड़ा तीर्थ की तरफ पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर,अजमेर,बारा, पाली,जालोर ,जोधपुर, सिरोही,सहित
लगभग 80 गोशालाओं को उनकी मांग के अनुसार लगभग 1 करोड़ का चारा उपलब्ध करवाया गया।
एजेंसी हेतू 9425569117