देश दुनिया

ट्विटर ने किया ऐसा ट्वीट की यूजर्स बोले, ये कोरोना का असर है, लगता है आज पी ली है – Twitter did this tweet- corona lockdown viral tweet | nation – News in Hindi

ट्विटर ने किया ऐसा ट्वीट की यूजर्स बोले, 'ये कोरोना का असर है, लगता है आज पी ली है'

ट्विटर ने किया बढ़ा ही अजीब सा ट्वीट

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) के ऑफिशल अकाउंट पर गुरुवार रात एक अजीब से ट्वीट हुआ जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गए.

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक अजीब ही वाकया देखने को मिला. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) के ऑफिशल अकाउंट पर गुरुवार रात एक अजीब से ट्वीट हुआ जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया कि आखिर इस ट्वीट का क्या मतलब है. सभी लोग अपना दिमाग लगाने लगे लेकिन वहीं कई यूजर ऐसे हैं जिन्होंने कहा, लगाता है आज ट्वीटर ने पी ली है. इसमें लिखा था- ‘Ahhhhfdsjkhfjskhfjkldshfkljsdhfkjdhfkjlshdfkljsdhfjkdshfjksdhfjdksfhjkdshfjsdhfjkshfjksdfhjksdhfjksdfhjkdsfh’

देखा पढ़ गए ना आप भी सोच में की आखिर ये कौन सी लिपि है. इस ट्वीट को 27 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है. साथ ही कई कमेंट्स भी लोगों ने किए हैं.

ये देखेते ही यूजर्स के एक से कमेन्ट आने शुरू हो गए, एक यूजर ने लिखा. ‘तुम घर जाओ, तुमने पी रखी है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ये कोरोना का असर है. एक यूजर तो लिखता है, ‘लगता है कोई गुप्त सन्देश है.

ये भी पढ़ें: 

चिड़िया के बेहद ही अजीब बच्चे ने स्ट्रॉ से खाया खाना, वायरल हुआ वीडियो

कोरोना वायरस: एक्सपर्ट की चेतावनी, भारत में 10 हफ्ते का लॉकडाउन जरूरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 11:57 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button