Lockdown 30 days: कोरोना को रोकने में अबतक कामयाब रहा भारत पर ये कदम हैं जरूरी – 30 days of lockdown: India has been successful in stopping Corona, these steps are necessary | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस दौरान 686 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4,324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
सीके मिश्रा ने कहा कि भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए हम कह सकते हैं कि भारत में हालत अभी बिगड़े नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस दौरान 686 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4,324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
आईसीएमआर के निदेशक डॉ. सीके मिश्रा ने बताया कि 22 अप्रैल तक पांच लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं, लेकिन वायरस की गंभीरता को देखते हुए ये काफी नहीं हैं. पिछले 30 दिनों के अंदर जांच 33 गुना बढ़ी है. हम लगातार जांच के दायरे को और बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. हम जानते हैं कि कोरोना को हराने का एक ही हथियार है कि जांच में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाकर उनमें कोरोना के लक्षण का पता लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें :- खुलासा! सिर्फ न्यूयॉर्क में 27 लाख से ज्यादा लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमितसमाज की सोच में बदलाव लाना भी जरूरी
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना से संंक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ा है लेकिन जब इन मरीजों को समाज गलत दृष्टि से देख रहा है, जिसके कारण बहुत से लोग जिन्हें कोरोना जैसे लक्षण है वह भी सामने आने से डर रहे हैं. ऐसे में जब उनकी हालत काफी बिगड़ जा रही है और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगती है तो उनको बचाना काफी मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है.
मरीजों का ठीक होता हमारी जीत का प्रतीक
गुलेरिया ने कहा, वर्तमान में मरीजलों को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जो उचित नहीं है. कोरोना से संक्रमित बहुत से लोग ठीक हो चुके हैं. ये वास्तव में हमारी जीत और आशा के प्रतीक हैं इसके बावजूद लोग उन्हें गलत नजर से देख रहे हैं. लोगों का यही नजरिया लोगों में दहशत पैदा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :-