Uncategorized
चोरी गये मोबाईल को आई जी ने लौटाया

भिलाई। दुर्ग रेंज के आई जी जी पी सिंह पुलिस के निर्देशन में सिटीजन कॉप आईजी ऑफिस दुर्ग द्वारा 24 नग गुम मोबाइल फोन को रिकवर किया गया है। इन रिकवर हुए मोबाइल फोन को उनके मूल मालिकों को आईजी श्री सिंह ने शनिवार को सौंपा।