विधायक चंद्रदेव राय का सम्मान समारोह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बिलाईगढ़ में आहूत किया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- न्लाईगढ़ जनपद पंचायत सरपंच व सचिव संघ ने नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव राय का सम्मान समारोह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बिलाईगढ़ में आहूत किया। समारोह में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सरपंच सचिव उपस्थित हुए। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव राय थे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष प्रवेष दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि जिला कांगे्रस उपाध्यक्ष द्वारिका देवांगन, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष युसुफ खान, बिलाईगढ़ जनपद सभापति मुद्रीका राय, देवांगन समाज जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, पंकज चंद्रा प्रदेष सचिव, सुरेश बिसेन अतिथि थे। इस दौरान विधायक राय को सरपंच सचिव संघ ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिंह भेट कर सम्मानित समारोह में सरपंच संघ सचिव सालिक राम घृतलहरे ने कविता के माध्यम से विधायक का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और विधायक से सरपंचों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक विचार कर यथा संभव निराकरण करने का निवेदन किया। बालपुर सरपंच ने सरपंचों की ᆳप्रमुख समस्या पेंशन संबंधित बताते हुए कहा कि पंचायतों को पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार नहीं है जिस कारण गांव में हितग्राहियों से जूझना पड़ता है। सचिव संघ अध्यक्ष सम्मेलाल नवरत्न ने विधायक को अवगत कराया कि सचिवों को समय अनुसार वेतन नहीं मिलने पर उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए विधायक से निवेदन किया। विधायक राय ने कहा कि पूर्ववर्ति भाजपा सरकार कांगे्रसी सरपंचों के सम्मान नहीं करते थे लेकिन हमारी सरकार सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117