पंडरिया:-सेनीटाइज कार्य का पांचवा दिन
नगर पंचायत पंडरिया में आज पाँचवे दिन नगर सेनीटाइज का कार्य जारी रहा
लगातार पांचवे दिन आज यह कार्य बैरागपारा, गौरियापारा, तहसील, sdm दफ्तर, कोर्ट परिसर, मंडी चौक के अंदर वार्डो के गलियों सहित वार्ड 13 के बड़ी बस्ती नवापारा,से होते हुवे वार्ड क्रमांक 9,10,11,12,13 एवं 5 में सैनिटाइज कार्य किया सम्पन्न हुआ
पंडरिया:-यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के आदेशानुसार अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिव गायकवाड जी के देख रेख में कर्मचारियों की सक्रियता व सहयोग से नगरवाशियो की सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाते हुवे सेनिटाइज (दवा छिड़काव) का कार्य किया जा रहा है, जिससे नगर में हर वर्ग में इस कार्य को लेकर प्रशंशा हो रही है
!!आप घरो पर रहे हम आपकी सुरक्षा के लिए सजग है!!
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
शिव गायकवाड