देश दुनिया

कोविड-19 के खिलाफ चीन-जापान में यूज हुई एंटीवायरल दवा भारत में बनने को तैयार: CSIR | CSIR says india is ready to develope antiviral favipiravir which used against china japan for covid 19 | nation – News in Hindi

कोविड-19 के खिलाफ चीन-जापान में कारगर ये दवा भारत में बनने को तैयार

टेस्टिंग के लिए मंजूरी का हो रहा इंतजार.

CSIR ने दावा किया है कि इसका संकलन (Synthesis) किया जा चुका है. यह कोविड 19 (Covid 19) के खिलाफ कारगर दिखाई दे रही है.

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से निपटने के लिए बड़े स्‍तर पर वैक्‍सीन (Covid 19 Vaccine) और दवा की खोज हो रही है. अधिकांश देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं. इस बीच भारत की काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने बड़ा दावा किया है. उसके अनुसार जापान और चीन में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के खिलाफ इस्‍तेमाल की गई एंटीवायरल दवा फेवीपिरविर (favipiravir) भारत में बनने को तैयार है. सीएसआईआर ने दावा किया है कि इसका एंड टू एंड संकलन (Synthesis) किया जा चुका है. यह कोविड 19 के खिलाफ कारगर दिखाई दे रही है.

News18.com से बातचीत में सीएसआईआर के डायरेक्‍टर जनरल डॉक्‍टर शेखर सी मांडे ने बताया कि इस दवा के संबंध में संकलन प्रक्रिया (सिंथेसिस प्रोसेस) को देश की निजी दवा कंपनी और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को सौंपा जा चुका है. अब वे कोविड 19 संक्रमण के खिलाफ इसकी टेस्टिंग पर फैसला लेंगे.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 7:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button