Uncategorized
सेलूद में त्रिदिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता

दुर्ग – ग्राम सेलूद में त्रिदिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया है l मुख्यअतिथि श्रीमती जयश्री वर्मा जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, अध्यक्षता खेमलाल साहू, विशेष अतिथि रमेश कश्यप उपसरपंच, पीलूराम कश्यप ग्राम सभा अध्यक्ष, धनुष महाराज ग्राम पुरोहित, नरेंद्र शर्मा, अशोक यादव अध्यक्ष रामायण समिति रहे l
शुभारंभ के अवसर समिति के सदस्य रमेश देवांगन, कृष्ण कुमार, अशोक जैन, सुभाष बंछोर, तारेंद्र बंछोर, नारायण ठाकुर, दिलीप बंछोर, राजेन्द्र वर्मा ,अनिल बनपेला, पवन यादव रमेश बनछोर, सुरेंद्र कुर्रे,रिखी राम बंछोर,शुभम साहू, शुभम देशमुख, लल्लू यादव, संजय यादव, हीरालाल ठाकुर, अर्जुन बंछोर, अमरचंद साहू, राजेन्द्र ठाकुर, शम्भूदयाल बंछोर,उपस्थित रहे l