4 पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप
सबका संदेश/कोंडागाँव । पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री बालाजी राव द्वारा लगातार जिले के सभी थाना/चौकी में निरीक्षण किया जा रहा है एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु लगातार दिशा निर्देश भी दिया जा रही हैं। साथ ही खुद को कोरोना से बचाव करते हूए ड्यूटी में लापरवाही नही बरतने हिदायत भी दी जा रही है।
इन्ही सब कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही करने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दिनांक 23.04.2020 को प्रातः 04.45 बजे पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री बालाजी राव (भापुसे) के द्वारा थाना कोतवाली कोण्डागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन ड्यूटी में लगाये गये उप निरीक्षक नमिता टेकाम ड्यूटी से अनुपस्थित मिली एवं प्रधान आरक्षक क्रमांक 58 संजय बिसेन, आरक्षक क्रमांक 271 महाराणा प्रताप भुआर्य एवं आरक्षक क्रमांक 389 परसुराम बैद्य अत्यन्त लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी करते पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर रक्षित केन्द्र कोण्डागांव सम्बद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने इस संबंध में कहा कि इस विकट परिस्थिति में किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर इसी प्रकार से लगातार कार्यवाही कि जाती रहेगी।