Uncategorized

युवा स्वर्णकार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे विधायक वोरा

दुर्ग। विगत माह हुए भिलाई दुर्ग के स्वर्णकार समाज के चुनाव में मनोनीत समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की स्टेशन रोड स्थित होटल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा थे। कार्यक्रम में दुर्ग निगम के सभापति राजकुमार नारायणी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल गनी सहित समाज के गणमान्य नागरिकों और  सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगो के सामने विद्यायक अरुण वोरा ने माता सरस्वती की वंदना एवं आरती के पश्चात नवनिर्वाचित स्वर्णकार समाज के युवाओं को एक साथ शपथ दिलवाई। तत्पश्चात वोरा ने स्वर्णकार समाज से अपना बहुत पुराना नाता बताते हुए नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को समाज के विकास और कल्याण में आपस में एकजुट होकर और समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान और उनके बताये हुए सही रास्ते में चलने की प्रेरणा दी। साथ ही साथ सामाजिक भवन के लिए शहर के भीतर एक स्वर्णकार समाज के भवन के लिए सरकारी जमीन और भवन बनाये जाने के लिए सरकारी अंशदान देने की भी घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष रमन सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सोनी,उपाध्यक्ष श्रीमति उमा पालिया,कोषाध्क्ष कमल सोनी,महासचिव विक्की सोनी सचिव एवं मिडिया प्रभारी सुधीर सोनी,सचिव नरेंद्र सोनी,सहसचिव विजय सोनी,रविंद्र सोनी,संजय सोनी,अंकेक्षण राजेश सोनी एवं कार्यकारिणी में राजेश सोनी, आदित्य सोनी,संतोष सोनी, शिवम सोनी,विजय सोनी, शुभम सोनी इत्यादि के अलावा चुनाव अधिकारी एवं समाज के पूर्व पदाधिकारी घनश्याम सोनी,राजेंद्र कन्नौजे,भागवत सोनी सहित रायपुर प्रदेश युवा स्वर्णकार संघ के प्रदेश सचिव संजीव सोनी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button