महापौर देवेंद्र के सहपाठियों ने 25 हजार का राशन किया दान

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
महापौर देवेंद्र के सहपाठियों ने 25 हजार का राशन किया दान
भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के स्कूल के सहपाठियों ने बड़ा सहयोग प्रदान किया है। कोविड.19 के चलते लॉक डाउन में गरीब व असहाय जरूरतमंद लोग को भोजन की समस्या ना हो। कोई भी परिवार या व्यक्ति भूखा ना सोए। इस उद्देश्य से बड़ा सहयोग प्रदान करते हुए अपना मानव धर्म निभाया है।
महापौर देवेंद्र यादव के सहपाठियों ने मिलकर रुपये जमा किए और 25000 रूपए का राशन खरीद कर जरूरतमंद लोगों के लिए दान किया। महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि बीएनएस स्कूल में सन 2006 बेच के उनके स्कूल फ्रेंड्स ने जरूरतमंद लोगों के लिए राशन देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आज सभी सहपाठी अचानक महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के कार्यलय पहुंचे। बहुत दिनों बाद अचानक पहुंच कर मेयर से मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया और फिर सभी जरूरतमंद लोगों के लिए गाड़ी में भर कर लाए राशन को दान किया। अपने सभी सहपाठियों के इस सराहनीय पहल से वे बहुत खुश हुए।सभी सहपाठियों ने कहा कि जनता के हित के लिए महापौर जो काम कर रहे वे बहुत सराहनीय है और इस कोरोना वायरस की जंग में वे सब उनके साथ है। कोविड 19 से लडऩे के लिए वहां पर देवेंद्र यादव ने लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके उतना जरूरतमंद लोगों के सहयोग करें। इस अपील पर उनके स्कूल के सहपाठियों ने मिलकर बुला सहयोग प्रदान किया। 210 किलो दाल और 200 लीटर तेल जरूरतमंद लोगों के लिए दान में दिए।
राशन का सहयोग प्रदान करने के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, अभिषेक, परमजीत, गुरमुख, वीपीनए सत्यनारायण, विनोद, सिद्धार्थ, गुंजन, नीरज, अमृत, रोहिन, श्रीधर, सन्नी, समीम, नूपुर, अकांश, महावीर, तिमिरेन्दू, सुमित, बंटी, विवेक वर्मा, मनोज यादव, देवेंद्र यादव, कृष्णजीत, अक्षय, संदीप, राहुल अग्रवाल, सुजीत नायर और प्रीथा उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100