छत्तीसगढ़

सेल बना वित्तवर्ष सबसे बड़ा घरेलू कच्चा इस्पात उत्पादक 2.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक का सर्वाधिक वार्षिक विक्रय किया हासिल

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सेल बना वित्तवर्ष सबसे बड़ा घरेलू कच्चा इस्पात उत्पादक

2.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक का सर्वाधिक वार्षिक विक्रय किया हासिल 
भिलाई। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भारत में कच्चा इस्पात उत्पादन की अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है। सेल वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 161.5 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया हैं, जो देश के किसी भी अन्य इस्पात उत्पादकों के कच्चे इस्पात उत्पादन से अधिक है।
सेल के प्रमुख ईकाई भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, सेल अपनी पुरानी इकाइयों से अनुकूलतम उत्पादन जारी रखते हुए, आधुनिकीकरण के तहत चालू नई इकाइयों से इस्पात उत्पादन में तेजी लाने के लिए लगातार जोर दे रहा था। कंपनी द्वारा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों का नतीजा है कि सेल ने वित्तवर्ष 2019 – 20 के दौरान देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पादक का दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने आधुनिकीकरण के दौरान जो सुविधाएं शुरू की थी, उनके लाभ मिलने शुरू हो चुके हैं और इस दिशा में कंपनी की अच्छी तरह से समन्वित उत्पादन रणनीतियाँ उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लाभ के रूप में सामने आ आई हैं। जब आने वाले समय में देश कोरोना वायरस के प्रकोप से विजयी बनकर उभरेगा तो निश्चित रूप बाजार में इस्पात खपत में बढ़ोत्तरी होगी और सेल पूरी तरह से देश की इस्पात मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।
सेल ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान, अब तक का सर्वाधिक 145 लाख टन का विक्रय दर्ज किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले 2.8 प्रतिशत अधिक है। इसी के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 54 प्रतिशत की बेहतरीन का छलांग लगाते हुए, अब तक का सर्वाधिक 11.8 लाख टन निर्यात किया है, जो कंपनी की बाजार पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने के लिए अपनाई गई ठोस रणनीतियों की वजह से संभव हुआ है।
सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, कंपनी अपने रणनीतिक मार्केटिंग प्रयासों और पहलों के जरिये विक्रय लगातार बढ़ाने में लगी हुई है। सेल ने मूल्य-वर्धित और बाजार-उन्मुख उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला को विकसित करने और उसे बाजार में उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान ज्डज् बार का अपना एक नया ब्रांड सेल सेक्योर टीएमटी बार लांच किया है, जो गुणवत्ता और सुरक्षा के विभिन्न पैमाने पर ज्डज् बार के अन्य उत्पादों से बेहतर है। हम धीरे-धीरे निर्यात हिस्सेदारी को बढ़ा रहे हैं और साथ ही रेलवे समेत विश्वस्तरीय उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने में लगे हुए हैं।
सेल ने विक्रय में लगातार वृद्धि हासिल की है, खासकर तीसरी तिमाही के बाद से। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 तीसरी तिमाही में विक्रय में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 के नवंबरÓ 2019, दिसंबरÓ 2019 और जनवरीÓ 2020 के दौरान क्रमश: विक्रय में 36 प्रतिशत, 47 प्रतिशत और 35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की। सेल की ब्रांडेड सेल सेक्योर का 2 लाख टन का विक्रय लॉन्च होने के पहले ही साल में हो गया है, इसके साथ ही बाजार में इसकी बेहतरीन मांग बनी हुई है।
अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियों के अलावा, सेल ने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए अब तक का सबसे अधिक 12,994 डब्ल्यूएजी-9 रेल पहिये (व्हील) डिस्पैच किए हैं, सेल द्वारा डब्ल्यूएजी-9 व्हील्स के उत्पादन से इसके आयात में कमी आएगी। कंपनी ने देश की महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं के लिए, पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 7295 टन डीएमआर प्लेटों की आपूर्ति भी की है। सेल ने वित्त वर्ष 2019-20 में, वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ, रेलवे के लिए यूटीएस 90 प्राइम रेल का, अब तक का सर्वाधिक 12.85 लाख टन रिकॉर्ड उत्पादन किया है। कंपनी लगातार 260 मीटर रेल के उत्पादन को बढ़ा रही रही है और पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 में 260 मीटर रेल के उत्पादन में 52प्रतिशत की उछाल दर्ज की है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button