छत्तीसगढ़

पी जी कालेज कांकेर यूथ रेडक्रॉस इकाई ने जरुरतमंदों को दिए सब्जी!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

पी जी कालेज कांकेर यूथ रेडक्रॉस इकाई ने जरुरतमंदों को दिए सब्जी!

पी जी कालेज कांकेर रेडक्रॉस इकाई के वालिंटियर्स व रासेयो स्वयंसेवक कांकेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है | रेडक्रॉस इकाई के वालिंटियर्स लीना

 

कोसमा व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ललित गोयल ने यूथ रेडक्रॉस काउंसलर व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज राव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कांकेर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पोटगाँव, कोकानपुर, केवटिनटोला व बाबुदबेना में कुल 23 जरुरतमंद परिवार को शब्जी दिए | वालिंटियर्स पूर्व में

 

 

जागरूकता अभियान के तहत इन गांवोंमें सोशल डिस्टेंस व मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चला चुके है साथ ही इन गांवों का घर घर जाकर सर्वे का भी कार्य किये | सर्वे के दौरान यह पाया गया की कुछ ऐसे घर है जहाँ उचित मूल्य दूकान से राशन तो मिल रहा है लेकिन शब्जी खरीदने के पैसे नहीं है | ऐसे परिवारों को पी जी कालेज के सहायक प्राध्यापक प्रो. नवरतन साव व डॉ. मनोज राव के सहयोग से ग्राम पोटगाँव में 6, कोकानपुर में 4, केवटिनटोला में 8 व बाबूदबेना में 5 जरूरतमंद परिवार को शब्जी वितरित किया गया | साथ ही इन गांवों में लोगों को अफवाहों से दूर रहने व घर में रहने की अपील की गई | मास्क की उपयोगिता बताते हुए गाँव के लोगों को यह समझाया गया जब भी आप घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करें | मास्क न होने पर रुमाल या गमछा का उपयोग करें | इस कार्य में सरपंच पंचू नायक, पंच पवन उइके, कचरा बाई, कृति बाई, पूणिमा, टिमेश्वरी साहू, रुखमणि साहू, संत तेता, मितानिन डामिन बाई साहू, सत्यभामा उइके का सहयोग रहा | पोटगाँव सरपंच मनेश कुलहरिया उपसरपंच मनोज कोकिला, कोकनपुर सरपंच माधुरी उइके, अनिल यदु, केवटिनटोला सरपंच रामचरण नायक, उपसरपंच मोहपत कावडे, परमानंद कावडे, तोमेश साहू, सिवचरण कुलदीप रवि प्रकाश कोर्राम, बाबुदबेना सरपंच माखन कांगे, पांच तोमन यादव, का विशेष योगदान रहा |

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button