अलीगढ़ लॉक डाउन: सब्जी विक्रेता का शव लेकर जलालपुर चौकी का घेराव, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप- Aligarh lockdown Protest at jalalpur chowki after death of vegetable seller upas | aligarh – News in Hindi


अलीगढ़ में जलालपुर चौकी पर प्रदर्शन करते लोग
अलीगढ़ (Aligarh) के एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि अभी चौकी जलालपुर पर लवकुश नाम के व्यक्ति की बॉडी लाई गई है. परिजनों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले स्थानीय चौकी इंचार्ज द्वारा युवक को डंडा मारा गया था.
आरोप है कि तीन दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा की गई सब्जी विक्रेता युवक की पिटाई के बाद घायल युवक की बुधवार को मौत हो गई. मृतक युवक के शव को पुलिस चौकी में रखकर लोगो ने चौकी का घेराव शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से भी उनकी शिकायत का प्रार्थनापत्र मांग लिया गया है.
भारी फोर्स की तैनाती
वहीं एहतियातन चौकी के आसपास के क्षेत्र में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एसपी सिटी ने बताया कि अभी चौकी जलालपुर पर लवकुश नाम के व्यक्ति की बॉडी लाई गई है. परिजनों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले स्थानीय चौकी इंचार्ज द्वारा युवक को डंडा मारा गया था.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई: एसपी सिटी
परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से उसकी मृत्यु हुई है. परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को भिजवाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परिजनों को कहा गया कि अगर उनके पास कोई साक्षय हैं तो तत्काल उपलब्ध कराएं. एक एप्लीकेशन मांगी गई है.
सुबह पुलिस पर हुआ था पथराव
बता दें इससे पहले अलीगढ़ में ही आज सुबह मार्केट बंद कराने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके की ये घटना है. पता चला कि सुबह 10 बजे के बाद पुलिस की टीम मार्केट बंद कराने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मी भी जवाब में पत्थर फेंकते नजर आए. वहीं पथराव के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर तमाम आला अफसर पहुंच रहे हैं. भुजपुरा इलाके में मौके पर फोर्स लगातार गलियों में गश्त कर रही है.
इनपुट: रंजीत सिंह
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन के दौरान टाइम पास के लिए डाउनलोड की थी डेटिंग ऐप, फिर…
अलीगढ़: लॉक डाउन में पुलिस पर जमकर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अलीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 2:43 PM IST