पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की कल होगी कोरोना जांच – Puducherry- CM ministers legislators will have a corona inquiry tomorrow | nation – News in Hindi
सभी मंत्रिमंडल की जांच रिपोर्ट आएगी 25 अप्रैल को
पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और सांसदों की 23 अप्रैल को कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए जांच होगी.
जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे विभिन्न स्थानों पर यह पता लगाने के लिए घूम रहे हैं कि क्या सामाजिक दूरी का जनता द्वारा पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कल रात कोरोना वायरस की जांच के लिए केन्द्र से प्राप्त हुई रैपिड टेस्ट किट के उपयोग पर रोक लगाई है.
राव ने कहा, हम किट के इस्तेमाल पर केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद कदम उठायेंगे. अभी नियमों में कोई छूट नहीं देंगे क्योंकि हमें लॉकडाउन समाप्त होने के लिए शेष बचे लगभग दस दिन तक इंतजार करना होगा. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7 मामले हैं. जिनमें से 4 ठीक हो गए हैं, अभी सिर्फ 3 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत इस रविवार ऑनलाइन कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधितअगर देश की बात करें तो तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण लोकसभा सचिवालय के बाद अब विमानन मंत्रालय तक पहुंच गया है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को आफिस आए एक कर्मचारी को मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहकर्मियों को आइसोलेट में जाने को कहा जा चुका है.
देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. (एजेंसी इनपुट)
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन: डिप्रेशन से बचाने के लिए महिला ने शुरू की योग की ऑनलाइन क्लासेज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 2:32 PM IST