देश दुनिया

Reliance Jio-Facebook डील: जियो ने अब तक इन कंपनियों में किया है निवेश- Reliance Jio-Facebook deal Here are all the companies Jio has invested in so far | business – News in Hindi

Reliance Jio-Facebook डील: जियो ने अब तक इन कंपनियों में किया है निवेश

फेसबुक ने रिलायंस जियो में खरीदी हिस्सेदारी

Reliance Jio और फेसबुक में हुए सौदे से RIL को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी. आइए जानते हैं जियो ने अब तक किन-किन कंपनियों में निवेश किया है…

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (RIL) की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में दुनिया की दिग्गज सोश नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक (Facbook) में बड़ी डील हुई. इस डील के मुताबिक, फेसबुक रिलायंस जियो में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डॉलर) में खरीदेगी. इस सौदे से RIL को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी. फेसबुक के निवेश बाद जियो प्लेटफार्म्स का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में यह एफडीआई (FDI) के तहत अबतक का सबसे बड़ा निवेश है. आइए जानते हैं जियो ने अब तक किन-किन कंपनियों में निवेश किया है…

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्ग टर्म साझेदारी के तहत फेसबुक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि फेसबुक के साथ इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा. वहीं, फेसबुक के चेयरमैन और CEO मार्क जकरबर्ग ने जियो डील के लिए मुकेश अंबानी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि जियो ने 4 साल से कम समय में भारत में डिजिटल क्रांति की है. उन्होंने ये भी कहा कि जियो के साथ मिलकर भारत के और ज्यादा लोगों को कनेक्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio में हिस्सेदारी खरीदने से Facebook को होगा ये फायदा!

छोटे कारोबारियों को होगा फायदाJio Platforms,Reliance Retail और WhatsApp के बीच हुआ ये करार जियो मार्ट प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस रिटेल के कारोबार को बढ़ाने के लिए किया गया है. इसके लिए रिलायंस रिटेल, फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp की सेवाएं ले सकेगी और WhatsApp और मैसेंजर सेवाओं के जरिए उपभोक्ताओं के ऑर्डर लिए जा सकेंगे और उनके घर तक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सकेगी.

इन कंपनियों में जियो ने लगाए हैं पैसे-

>> Haptik- Haptik एक स्टार्टअप है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेश करता है. Jio ने पिछले साल कंपनी में 87 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 700 करोड़ रुपये में खरीदी थी. Haptik की तकनीक Jio को Amazon Alexa, Microsoft Cortana और Google Assistant बनाने में मदद कर सकती है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 11:16 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button