देश दुनिया

कोरोना का असर! लॉकडाउन में डिमांड के बाद भी हजार लीटर बियर नालियों में फेंक रही हैं कंपनियां | coronavirus lockdown ticks away thousands of litres of fresh beer is going down the drain in gurugram | nation – News in Hindi

देश के इन शहरों में नालियों में बहाई जा रही हजारों लीटर बियर

माइक्रो ब्रुअरीज (Microbrewery) में एक लाख लीटर बियर अभी तक बोतलों में भरे नहीं जा सके थे.

एक तरफ राज्य सरकारें बियर और शराब की दुकानें खोलने पर विचार कर रही हैं. दूसरी तरफ बियर नालियों में बहाई जा रही है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद है. इस बीच दिल्ली एनसीआर से सटे गुरुग्राम में हजारों लीटर बियर नालियों में बहाई जा रही है. दरअसल, माइक्रो ब्रुअरीज (Microbrewery) में एक लाख लीटर बियर अभी तक बोतलों में भरी नहीं जा सके थी. इसे खुले में खराब होने से बचाने के लिए जो लागत आएगी, वो इसकी कीमत से कई गुणा ज्यादा बताई जा रही है. लिहाजा बियर को मजबूरन बहा दिया जा रहा है.

बता दें कि माइक्रो ब्रुअरीज एक छोटी भट्टी होती है, जहां आमतौर पर अपने परिसर में ही खपत के लिए सीमित मात्रा में बीयर उत्पादन किया जाता है.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक, स्ट्राइकर ऐंड सोइ 7 ने अपने गुरुग्राम आउटलेट से 5,000 लीटर बियर नाली में बहाया है. इसी तरह प्रैंकस्टर के प्रमोटर को 3 हजार लीटर बियर नालियों में फेंकी है. जबकि, माइक्रो ब्रुअरीज को 1 लाख लीटर से ज्यादा ताजा बियर बर्बाद करना पड़ा है.

ब्रुअरी कंसल्टेंट्स के मुताबिक, बियर को फ्रेश रखने के लिए प्लांट इसे एक निश्चित तापमान पर रखते हैं. हर रोज उसकी मॉनिटरिंग भी जरूरी होती है. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से ये काम नहीं हो पा रहा है.ब्रुअर्स का कहना है कि समस्या सिर्फ लॉकडाउन तक ही नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी कस्टमर कोरोना वायरस के डर और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंताओं की वजह से पहले जैसे ही बियर की दुकानों पर लौटेंगे, इसकी संभावना भी कम देखी जा रही है. ऐसे में प्लांट का दोनों तरफ से नुकसान ही है.

बता दें कि बियर कंपनियां विदेशों की तर्ज पर भारत में भी लॉकडाउन के दौरान बियर की होम डिलेवरी की परमिशन की मांग कर रही थी, लेकिन परमिशन नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: UP: शराब और बीयर की बिक्री जल्‍द हो सकती है शुरू, योगी सरकार ने दिया उत्पादन का आदेश

कोटा: शराब पीने के शौकीन चोरों ने बीयर बार में लगाई सेंध, देखें VIDEO

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 10:46 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button