उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में तैनात महिला पुलिस कॉन्सटेबल कोरोना पॉजिटिव | police constable posted at maharashtra cm uddhav thackerays official residence tests positive for coronavirus | maharashtra – News in Hindi


वहीं राज्य के हिंगोली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के छह जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि वे हाल में मुंबई में तैनात थे और उनकी वापसी के बाद उन्हें पृथक किया गया था.
सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर प्रसाद श्रीवास ने कहा कि एसआरपीएफ की दो इकाई वाले जवान मुंबई से लौटे थे. वे 45 दिन से वहां तैनात थे इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें पृथक रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया, ‘हिंगोली के एसआरपीएफ अस्पताल में 194 जवान हैं. उनमें से 101 जवानों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से 95 में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी जबकि छह में संक्रमण की पुष्टि हुई है.’ उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें हिंगोली के सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 6:04 AM IST