50 फीसद से अधिक छात्राओं को अब तक नहीं मिली साइकिल

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- चालू शिक्षण सत्र में कक्षा नौवीं की नवप्रवेशित छात्राओं का यह साल साइकिल के इंतजार में ही बिता जाएगा क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग की लेटलतीफी की वजह से सरस्वती साइकिल योजना के तहत दी जाने वाली साइकिल अब तक करीब 50 से अधिक फीसद छात्राओं तक नहीं पहुंच सकी। विभाग द्वारा सिर्फ चार हजार साइकिल वितरण किया गया है और 2000 साइकिल बांटा जा रहा है जबकि लक्ष्य 12 हजार है।
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने के बावजूद घर से हाईस्कूल का सफर दूर होने के कारण अधिकांश बालिकाएं पढ़ाई छोड़ी देती थीं। जिसे संज्ञान में लेते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सन 2004-05 से मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं पहाड़ी कोरवा जनजाति की कक्षा नवमीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। शिक्षा सत्र 2018-19 में जिले के करीब 12 हजार नवप्रवेशित बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया जाना था। इसके लिए राज्य शासन ने इस साल खरीदी व्यवस्था में बदलाव किया है। इस साल शासन स्तर से चयनित फर्म के जरिए या छात्रों के खाते में सीधे साइकिल की राशि जारी नहीं की जाएगी। शासन ने हर साल साइकिल वितरण में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को जेम पोर्टल से साइकिल की खरीदी करने का निर्देश दिया था ताकि साइकिल की आपूर्ति में अनावश्यक समय न लगे। जानकारी के अनुसार प्रति साइकिल के लिए 3593 रुपये की दर निर्धारित की गई थी, इस तरह 12 हजार साइकिल के लिए 4 करोड़ 31 लाख से अधिक का बजट लगाकर इसकी खरीदी राज्य मुख्यालय स्तर से किया जाना था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117