home ministry says central teams are not being allowed to do work in west bengal abhishek banerjee mamta banerjee covid 19 | nation – News in Hindi
ममता सरकार पर काम न करने देने का आरोप.
लॉकडाउन (Lockdown) के कार्यान्वयन और कुछ क्षेत्रों में उल्लंघन की खबरों का आकलन करने पश्चिम बंगाल (West Bengal) भेजे गए केंद्रीय दल का मुद्दा गर्म होता जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक और पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार केंद्रीय दलों को कोलकाता की विभिन्न लोकेशंस पर जाकर काम करने की अनुमति दे. इस मामले में राजनीति बढ़ती जा रही है.
टीमें भेजी गई हैं राज्य
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, ‘हमने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में टीमें भेजी हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से इन टीमों को विभिन्न लोकेशन पर जाने और जमीनी स्थिति का आकलन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आपदा अधिनियम को अपनाने और हमें अपना काम करने की इजाजत देने को कहा है.’पीएम मोदी को लिखा था पत्र
पश्चिम बंगाल में दल भेजने पर आपत्ति जताते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह का कदम एकपक्षीय और अनपेक्षित है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आकलन के लिए टीम द्वारा अपनाए जाने वाले वे आधार साझा करने को कहा था, जिनके बिना उनकी सरकार आगे कोई कदम नहीं उठा पाएगी.
You cripple GoWB with faulty kits from ICMR & then send IMCTs to monitor GoWB’s performance while keeping the State Govt in dark.
In the name of combating the COVID-19 crisis, you’re playing with the lives of Bengalis while your leaders use skewed testing nos for fake propaganda. https://t.co/4U8p2aT9q6
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) April 21, 2020
अभिषेक बनर्जी ने सरकार को घेरा
वहीं ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘पहले आप पश्चिम बंगाल सरकार को खराब कोविड 19 टेस्ट किट भेजकर लाचार करते हैं फिर राज्य सरकार को अंधकार में रखते हुए उसके परफॉर्मेंस के आकलन के लिए केंद्रीय दल भेजते हैं. कोविड 19 से जंग लड़ने के नाम पर आप पश्चिम बंगाल के लोगों की जिंदगियों के साथ खेल रहे हैं.’
टीएमसी नेताओं ने साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस ने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) के पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस प्रभावित जिलों के दौरे को एडवेंचर टूरिज्म करार देते हुए पूछा कि ये दल उन राज्यों में आकलन के लिए क्यों नहीं गए जहां कोविड-19 के मामले और प्रभावित इलाके अधिक हैं. डिजिटल मंच पर एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दल के वहां पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई, जो कि अस्वीकार्य है.
यह भी पढ़ें:- मजदूर की दिल्ली में मौत, गोरखपुर में बेटे ने किया पुतले का दाह संस्कार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 5:11 PM IST