जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 12 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 380 | 12 new COVID 19 cases in JK tally goes up to 380 | nation – News in Hindi


श्रीनगर के इनडोर स्टेडियम में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर (तस्वीर- रॉयटर्स)
केंद्र प्रशासित प्रदेश (Union Territory) जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 380 मामलों में से 292 एक्टिव केस हैं जबकि 83 लोग ठीक हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से 5 लोगों की जान जा चुकी है.
मामलों में आ रही कमी
वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि त्वरित जांच और नियंत्रण के प्रभावी कदमों से केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि दर में कमी आई है. मुख्य सचिव (योजना, विकास एवं निगरानी और सूचना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जांच की दर प्रति दस लाख पर 703 हो गई है जो कि देश में दूसरे स्थान पर है. शुरुआत में जांच की दर प्रति दस लाख में 77.5 थी.
कंसल सरकार के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन पहली जगहों में से एक हैं जहां अपना जांच केंद्र हैं. इसके बाद से हम लगातार अपने केंद्र बढ़ाते जा रहे हैं. एक दिन में 50 नमूनों की जांच करने की क्षमता से लेकर हमने कल 700 से ज्यादा नमूनों की जांच की.’’जल्द ही रोजाना होगी 1000 सैंपल्स की जांच
केंद्र शासित क्षेत्र में आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में जल्द ही रोजाना 1,000 तक नमूनों की जांच हो सकती है. कंसल ने कहा कि प्रयोगशाला में जांच की क्षमता बढ़ाई जा रही है और जल्द ही दो और नयी प्रयोगशाला इसमें जुड़ेंगी. उन्होंने कहा कि संपर्क का पता लगाने और जांच बढ़ाने की रणनीति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कुछ राहत की बात है क्योंकि केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के 380 मामले हैं जिनमें से 294 का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. कश्मीर संभाग में संक्रमित लोगों की संख्या 256 जबकि जम्मू संभाग में 38 है.
उन्होंने बताया कि सक्रिय मामलों और अन्य मानकों के आधार पर बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू को संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
मजदूरों को भेजने के लिए CM उद्धव ने लिखा PM को पत्र, कहा- गाइडलाइन जारी करें
भारत ने चीन से खरीदी थी 5 लाख एंटीबॉडी रैपिड किट, अब टेस्टिंग पर लगी रोक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 12:03 AM IST