Uncategorized

ओखरगढ़ में तेरस का मेला आज से

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मल्हार- प्राचीन गतवा तालाब के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रति श्रद्घालुओं की आस्थ गहरी होने के कारण माघ मास के तेरस को जलाभिषेक करते हैं। मंदिर परिसर के पास सात दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है।ज्ञात हो ओखर के गतवा तालाब स्थित भगवान शिवलिंग करीब 150 वर्ष पूर्व स्वयं प्रकट हुए थे। श्रद्घालुओं की आस्था होने के कारण वर्ष भर पूजा करते हैं। दिवस विशेष में मेला का आयोजन किया गया है। ग्राम के श्रद्घालुओं ने लाखों रुपये एकत्रित कर मंदिर का जीर्णोद्घार कराया। कुछ निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंदिर निर्माण समिति के सरपंच राजकुमार साहू ने बताया कि दो फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन से सात दिवसीय मेला लगने जा रहा है। मेला आयोजन का द्वितीय वर्ष है। शिव मंदिर और मेला संचालन के लिए समिति की गई है। इसके अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, सचिव तिरथ राम साहू, कोषाध्यक्ष तिरथ राम साहू के अतिरिक्त गंगाराम साहू, खोलबहरा साहू शामिल है। ज्ञात हो कि 36 गढ़ के प्राचीन 36 गढ़ों में एक गढ़ इसी ओखरगढ़ ग्राम में है।आयोजन को सफल बनाने में राजकुमार वर्मा, हेमंत तिवारी, द्वारिका प्रसाद टंडन, रामदुलार कौशले, देवेंद्र साहू, प्रवीण रजक जुटे हुए हैं

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button