हार की समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं में मारपीट, विवाद का वीडियो शूट कर रहे पत्रकारों को पीटा
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा के अदंरखाने मची कलह आए दिन सामने आ रही है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में हार की समीक्षा करने जुटे रायपुर जिले के पदाधिकारियों व पार्टी प्रत्याशी रहे नेता के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए।शनिवार को विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए एकात्म परिसर में रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में रायपुर ग्रामीण सीट से प्रत्याशी रहे नंदकुमार साहू भी पहुंच गए। जिलाध्यक्ष ने साहू को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा जिस पर दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई। अग्रवाल के समर्थकों ने साहू का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की। इससे दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच भी धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पार्टी के दूसरे नेताओं के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत किया गया। इस दौरान एक मीडिया कर्मी द्वारा वीडियो शूट किए जाने पर भाजपाइयों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके विरोध में पत्रकारों ने धरना भी दिया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117