Uncategorized

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कार्यकर्ता के ऊपर पुलिसकर्मी के द्वारा जबरन डंडे से वार sp से की शिकायत।

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*ब्यू

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कार्यकर्ता के ऊपर पुलिसकर्मी के द्वारा जबरन डंडे से वार sp से की शिकायत।

*कवर्धा-पुलिस अधीक्षक कवर्धा के.एल.ध्रुव सर से शिकायत करने पहुचे प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे ने बताया कि प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा के कार्यकर्ता जिला सह संयोजक विकास कुर्रे जो कि सरकारी अस्पताल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद में पदस्थ है दिनाँक 20/04/2020 दिन सोमवार को अपने घरेलू कार्य हेतु सुबह 9 बजे गैस एजेंसी में पर्ची कटवाने गये हुए थे तथा लॉक डाउन व सोसल डिस्टेन्स का

 

 

पालन करते हुए खड़े हुए थे तभी एकता चौक में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा गैस एजेंसी में अपने ड्यूटी स्थान को

 

 

छोड़कर उनके स्थान में आकर हस्तछेप कर जबरन वहां से हटने कहा गया और विकास कुर्रे के बाया पैर पर अपने डंडे से अधिक बल का प्रयोग करते हुए मारा गया जिससे इनके पैरों में काफी चोट आई है, सरकारी अस्पताल में ईलाज भी गया तथा गंभीर चोट के चलते चलने में भी समस्या हो रही है,उस समय अवधि में हुई सभी घटना एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी मैजूद है पुलिस अधीक्षक ध्रुव सर से मिलकर मामला का संज्ञान उन तक ज्ञापन के माध्यम से उन तक पहुचाये है श्री ध्रुवे ने तत्काल टी.आई.कोतवाली थाना को मामले के जांच करने के लिए आदेशित किया गया। मामलें की जानकारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी जी ने समय अवधि में उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर लॉकडाउन के बाद वृहद स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन के अवसर पर प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे,विकास कुर्रे,संदीप चतुर्वेदी,मनोज बंजारे,सतीश डाहिरे,हितेंद्र,महेन्द्र उपस्थित रहें।

प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button