Lockdown: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस काम के लिए इंडियन रेलवे की थपथपाई पीठ – Vice President Venkaiah Naidu compliments Indian Railways for distributing over 2 million free meals to needy during lockdown nodrss | business – News in Hindi

भारतीय रेल का अभिनन्दन करता हूं जिसने बंदी के दौरान गरीब जरूरतमंदों के लिए 20 लाख गर्म पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए।
इस महामारी के दौरान, इन प्रयासों से दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों, प्रतिस्थापित मजदूरों, कुली, बच्चों व बेघर विपन्न लोगों को बहुत राहत मिली है। pic.twitter.com/43bcqaNfcT— Vice President of India (@VPSecretariat) April 21, 2020
20 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया
खास बात है कि खाना बांटने के दौरान जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के नियमों का भी पालन किया जा रहा है. यह खाना नई दिल्ली, बंगलुरू, हुबली, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, भुसावल, हावड़ा, पटना, गया, रांची, कटिहार, दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), बालासोर, विजयवाड़ा, खुर्दा, काटपाड़ी, तिरुचिरापल्ली, धनबाद, गुवाहाटी, समस्तीपुर, प्रयागराज, इटारसी, विशाखापट्टनम, चेंगलपट्टू, पुणे, हाजीपुर, रायपुर और टाटानगर आईआरसीटीसी बेस किचन में पकाया जा रहा है.
रेलवे की तरफ से अब तक देश भर में 20 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. यहां तैयार भोजन से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. आईआरसीटीसी, रेलवे के अन्य विभागों, गैर सरकारी संगठनों और अपने स्वयं के किचन से तैयार किए गए भोजन को जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने में रेलवे सुरक्षा बल ने प्रमुख भूमिका निभाई है.
भोजन के वितरण की शुरुआत 28 अप्रैल, 2020 को देश भर के अलग-अलग 74 स्थानों पर की गई थी, जिसमें 5,419 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया गया था. बाद में यह संख्या लगातार बढ़ाई गई.
वर्तमान में रेलवे की तरफ से देश भर में लगभग 300 स्थानों पर प्रतिदिन औसतन 50,000 लोगों को खाना बांटा जा रहा है. इंडियन रेलवे की कोशिश है कि संकट की इस घड़ी में हर जरूरतमंदों तक पहुंच कर वो मदद मुहैया कराए.
(इनपुट-चंदन जजवाड़े)
ये भी पढ़ें:
शराब के साथ लॉकडाउन के नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां, पहुंच गए हवालात