लॉकडाउन में PM-Kisan स्कीम के तहत मोदी सरकार ने किसानों को बांटे 17793 करोड़ रुपये, 8.89 करोड़ परिवारों को मिला फायदा – Big relief for 9 crore farmer families who get 17793 crores rupee under PM Kisan Samman Nidhi Yojana released during Coronavirus lockdown | business – News in Hindi
लॉकडाउन में किसानों को राहत देने की कोशिश
24 मार्च 2020 से अब तक, केंद्र सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 17,793 करोड़ रुपये जारी किए हैं. सरकार के इस कदम से लगभग 8.89 करोड़ किसान परिवारों को फायदा मिला है.
बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus outbreak) के संकट से किसानों (Farmers) को उबारने के लिए उनके अकाउंट में इसी सप्ताह 2-2 हजार रुपये भेजने का फैसला किया है. सरकार ने देश के 80 लाख किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं. यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसानों को भेजी थी.
ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के भाव में ऐतिहासिक गिरावट के बाद आया उछाल, जीरो डॉलर के ऊपर आई कीमत
24 मार्च 2020 से अब तक, लॉकडाउन अवधि के दौरान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत, लगभग 8.89 करोड़ किसान परिवारों को 17,793 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है…#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/aZxjJr0UDB
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 20, 2020
पैसा न मिले तो क्या करें
अगर आपको पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.
ये भी पढ़ें: Income Tax को लेकर आई है आपको ये चिट्ठी तो हो जाएं खुश, खाते में आएंगे पैसे
ऐसे चेक करें पीएम किसान निधि योजना 2020 की लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान निधि योजना सूची 2020 ऑनलाइन जांचने के लिए, किसानों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
चरण 1 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट पर क्लिक करिए
चरण 2 – मेनू बार पर, ‘किसान कोने’ पर जाएं
चरण 3 – ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें
चरण 4 – अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
चरण 5 – अंत में ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें
पीएम-किसान सम्मान योजना निधि के बारे में और विस्तार से जानने के लिए www.yojanagyan.in पर क्लिक करें.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 1:01 PM IST