जंगल सफारी का वार्षिक खर्च 12 करोड़ रुपये

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की विशिष्ट विशेषताओं में शुमार नया रायपुर के जंगल सफारी का खर्च अब राज्य सरकार के मद से होगा। विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब तक जंगल सफारी संचालन का खर्च वन विभाग की कैंपा योजना से होता था। जंगल सफारी का वार्षिक खर्च 12 करोड़ रुपये है।
एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित यह जंगल सफारी देश ही नहीं देश के बाहर भी अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है। इसके उचित संचालन व बेहतर देखभाल के लिए वन विभाग के वन्यजीव विभाग ने इसका खर्च राज्य सरकार के बजट से करने का निर्णय लिया है। वन विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया है। शासन से इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है। अब राज्य सरकार वन विभाग को प्रति वर्ष 12 करोड़ की धनराशि जंगल सफारी के संचालन के लिए देगी। इससे पहले यह धनराशि विभाग की कैम्पा योजना से आती थी जिसे इस वर्ष से बंद करने का निर्णय लिया है। कैम्पा इस पैसे का प्रयोग अब दूसरे मद में करेगी। वन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद से जंगल सफारी का विकास व विस्तार तेजी से हो सकेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117