देश दुनिया

TikTok बनाते समय पीछे दिखी एक अजीब सी परछाई- वायरल हो रहा वीडियो – A strange shadow behind the scenes while making TikTok – viral video | nation – News in Hindi

TikTok बनाते समय पीछे दिखी एक अजीब सी परछाई- वायरल हो रहा वीडियो

शख्स के पीछे दिखी ये अजीब परछाई-ध्यान से देंखें वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर TikTok वीडियो बनाते समय शख्स के पीछे दिखी इतनी अजीब सी परछाई की खुद नहीं समझ पाया कि आखिर ये क्या था.

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस समय एक व्यक्ति का TikTok वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इसके वायरल होने के पीछे की वजह भी बड़ी अजीब है. दरअसल एक शख्स डांस करते हुए TikTok वीडियो बना रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ की लोग भी इसे देखकर डर गए. इस वीडियो में सबसे अजीब बात ये थी कि जब वह इसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था तो उसके पीछे एक अजीब सी परछाई दिखी.

रुबेन क्यूब नाम के इस टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि मैं घर में अकेला था जब मैंने इसे रिकोर्ड किया. रिकार्डिंग को देखने के लिए जब मैंने वीडियो खोला तो पीछे एक अजीबोगरीब परछाई दिखी और वो थोड़ी देर बाद ही गायब भी हो गई, इसे देख मैं खुद भी डर गया.

@reubix_cubelmao i’m home alone so i learned a tiktok dance. lov u doja but what has my life come to? ##musiclives ##positivevibes ##sayso ##qurantine ##boredathome♬ Say So – Doja Cat

इस वीडियो को ध्यान से देंखें तो आपको भी सीढ़ी के पास एक अजीब सी परछाई दिखेगी जो थोड़ी ही देर में गयाब हो गई. इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेन्ट किए हैं. सोशल मीडिया पर डालते ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अभी तक इसे 60 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. और 8,000 से भी ज्यादा कमेंट हैं.

एक यूजर ने लिखा कि आपके घर में भूत है, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह कोई बंदर था. एक यूजर ने इसे फेक भी बताया, उसने कहा कि यह झूठ बोल रहा है कि घर में कोई नहीं.

रुबेन ने सभी यूजर का जवाब देते हुए कहा कि जब मैंने इस वीडियो को देखा तो मुझे भी नींद नहीं आई क्योंकि मेरा घर एक कब्रिस्तान के पास है और मेरे पास कोई पालतू जानवर भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: मां ने दिखाई बहादुरी, मगरमच्छ के जबड़ों से निकाल बचाई 3 साल के बच्चे की जान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 9:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button