राहुल गांधी की सरकार से मांग- कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरण-दवाइयों पर GST न लगाएं | rahul gandhi demands to government to GST free sanitizers Masks and soaps related to covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की मांग.
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि जब तक इन वस्तुओं को जीएसटी मुक्त नहीं किया जाता है तब तक हम मांग पर डटे रहेंगे.
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड 19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएं. बीमारी और गरीबी से जूझती जनता से सैनेटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना गलत है. #GSTFreeCorona मांग पर हम डटे रहेंगे.’
#Covid19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से माँग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएँ।बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनीटाईज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना ग़लत है। #GSTFreeCorona माँग पर हम डटे रहेंगे। pic.twitter.com/iXLkw7lMxM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2020
सरकार से ये सिफारिश करेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), प्रवासी मजदूरों और कृषि उपज की खरीद में किसानों को राहत देने के लिए जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजेगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की अध्यक्षता में कांग्रेस सलाहकार समूह की पहली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि सरकार को सभी जनधन, किसान सम्मान और पेंशन योजनाओं से जुड़े खातों में 7500 रुपये डालने चाहिए.
एक-दो दिन में भेजी जाएगी सिफारिश
रमेश भी इस सलाहकार समूह के सदस्य हैं. उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं वो अपर्याप्त हैं. हम सरकार को अपनी तरफ से सुझाव देंगे.’ रमेश के मुताबिक कांग्रेस एमएसएमई, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक- दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी. उन्होंने कहा कि सभी जनधन खातों, किसान सम्मान निधि खातों, बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के पेंशन खातों में 7500 रुपये डाले जाएं.
यह भी पढ़ें:- 2 दिन में 1,800 रुपये कम हुआ 10 ग्राम सोने का भाव, जानिए क्या है नया रेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 5:51 PM IST