कोरोना वायरस: पंजाब में उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां, कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में सड़कों पर हुई नारेबाजी | Corona Virus Lockdown violation in Punjab sloganeering in the streets led by Congress leaders | chandigarh-punjab – News in Hindi


इस दौरान सौरभ सिंह मिट्ठू ने भी इस जयघोष दिवस को मनाने के लिए अपने घर के आस पास के कई सारे लोगों को इकट्ठा कर लिया.
पंजाब (Punjab) के कई इलाकों में कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने अपने परिवारों के साथ शाम 6 बजे पांच मिनट के लिए नारे लगाए. ये नारे केंद्र सरकार से पंजाब के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) से लड़ने के लिए विशेष पैकेज की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) की मांग के समर्थन में लगाए गए.
कई लोगों के चेहरे पर नहीं था मास्क
इस दौरान सौरभ सिंह मिट्ठू ने भी इस जयघोष दिवस को मनाने के लिए अपने घर के आस पास के कई सारे लोगों को इकट्ठा कर लिया. इस दौरान धार्मिक नारे लगाते हुए दो फेसबुक लाइव भी किए गए. इस कार्यक्रम में कई लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं थे. बता दें कि सौरभ सिंह मिट्ठू के पिता कांग्रेस के काउंसलर हैं और उनके ऊपर अमृतसर दशहरा रेल हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के बिल्कुल नजदीक आयोजन करने का आरोप लगा था. मिट्ठू को पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी भी माना जाता है.
बता दें पंजाब में कोरोना वायरस के 219 केस सामने आए हैं जिनमें 172 एक्टिव केस हैं जबकि 31 लोग ठीक हो चुके है. पंजाब में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है.
सरकार ने दी कर्फ्यू में राहत
पंजाब सरकार ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप गैर निषिद्ध क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधि की अनुमति दे दी. पंजाब सरकार ने 24 घंटे पहले ही तीन मई तक कर्फ्यू में कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था हालांकि गेंहू की खरीद को मंजूरी दी गयी थी. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने सभी जिला उपायुक्तों को गैर निषिद्ध क्षेत्रों में राज्य सरकार की ओर से 18 अप्रैल को जारी विस्तृत निर्देशों का अनुपालन कराते हुए औद्योगिक गतिविधि की अनुमति देने को कहा.
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राज्यों के लिए कोविड-19 पर जारी संशोधित दिशानिर्देश में सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजना, भवन निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर काम शुरू करने की अनुमति दी थी.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: तमिलनाडु में 43 नये केस, संक्रमित लोगों की संख्या 1500 के पार
गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! चीनी कंपनियों को राहत देने पर सरकार कर रही विचार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 9:48 PM IST