छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर में स्थित उच्चस्तरीय जलागार के पानी का प्रतिदिन सैंपल लेकर किया जा रहा है परीक्षण

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उच्च स्तरीय जलागार जहां पर 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से पानी प्रदान किया जाता है उन टंकियों के पानी का सैंपल लेकर प्रतिदिन परीक्षण किया जा रहा है इसी के साथ ही जल शोधन संयंत्र के पानी का दिन में तीन बार परीक्षण किया जा रहा है। शहर को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। पीलिया जैसी जल जनित बीमारी की रोकथाम हेतु शुद्ध पेयजल प्रदाय करने निगम प्रशासन कटिबद्ध है। प्रतिदिन प्रत्येक जोन क्षेत्रों से लगभग 10 सैंपल लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है परीक्षण उपरांत दूसरे दिन ही इसकी रिपोर्ट जोन को सौंप दी जा रही है ताकि इसके अनुरूप आगे की कार्यवाही की जा सके। विभिन्न जल स्रोत जैसे हैंडपंप, बोर, कुआं आदि का सैंपल लेकर लैब में भेजा जा रहा है कुछ जोन क्षेत्रों द्वारा पानी टेस्टिंग के लिए किट की व्यवस्था की गई है ताकि जोन से ही पानी का परीक्षण कर लिया जाए! अभी तक कई स्थलों से प्राप्त पानी का परीक्षण किया जा चुका है! वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर ब्लॉक 27 के समीप बोर, फरीदनगर टंकी, नेहरू नगर पानी टंकी, सत्येंद्र सिंह स्नातक नगर फरीदनगर टंकी, दीपक वर्मा स्नातक नगर टंकी, कोमल वर्मा स्नातक नगर फरीदनगर टंकी, हाउसिंग बोर्ड टंकी, सड़क नंबर अ_ारह प्रगति नगर का बोर, लाल टंकी एरिया, रामनगर शिवा लॉन्ड्री के पास हस्त पंप, विंध्य नगर गणेश मंच के पास हस्त पंप, शास्त्री नगर बजरंग मैदान के पास बोर, हरी टंकी, तेलुगु मोहल्ला के पास बोरिंग, ऐश्वर्या फैंसी स्टोर के सामने के नल, जेपी नगर के पास नल, सावरी बाई के घर के पास नल, भगवती वर्मा के घर के पास नल, निशा फैंसी स्टोर के पास का बोर, एकता नगर के पास बोर, उदय भास्कर स्कूल के सामने बोर, वार्ड क्रमांक 33 खुर्सीपार तनवीर स्टडी के पास पंप हाउस, चंद्रशेखर आजाद नगर सड़क नंबर 7 एवं दुर्गा पारा के पास जलगृह, वार्ड क्रमांक 29 बापू नगर हस्त पंप क्रमांक 41 एवं 52, नत्थू चाट लाइन, स्लीपर मोहल्ला के पास जलगृह आदि का सैंपल के परीक्षण उपरांत रिपोर्ट प्रदाय किया गया इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों से भी सैंपल लिए गए हैं जिसका परीक्षण कर जोन क्षेत्रों को भेजा जा रहा है। रिसाली क्षेत्र से भी प्राप्त पानी के सैंपल का परीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट भेजी जा रही है। जल कार्य के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने बताया कि अब तक 413 से अधिक सैंपल लेकर परीक्षण उपरांत रिपोर्ट भेजी जा चुकी है जिसके अनुरूप आगे की कार्यवाही जोन स्तर से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button