छत्तीसगढ़

तुहर दुआर ऑनलाईन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी घर बैठे शिक्षा!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

तुहर दुआर ऑनलाईन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी घर बैठे शिक्षा!

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बाचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान घर बैठे बच्चों को लॉनलाईन पढ़ाई करने के लिए वेब साईड बनाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढई तुंहर दुआर ऑनलाईन क्लासेस का क्रियान्वयन जिला कलेक्टर के.एल.चौहान के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक के विद्यार्थियों को जोडने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। अब तक जिले के 7044 षिक्षको को तथा 56000 से अधिक विद्यार्थियों को अॅानलाईन पोर्टल से पंजीयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पढाई तुंहर दुआर कार्यक्रम का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए राज्य शासन के निर्देषानुसार जिले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकासखण्ड स्तरीय तथा जिले के 137 संकुल समन्वयकों को संकुल स्तरीय एडमिन, नोडल बनाया गया है ताकि जिले के सभी बच्चों तक अॅानलाईन क्लासेस को पहुचाया जा सके ताकि लॅाकडाउन के समय भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रषासन द्वारा जारी गार्ड लाइन का पालन करते हुये करोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और सिखने सीखाने की प्रक्रिया भी सतत् रूप से जारी रहे।
ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थी सीधे अपनी कक्षा के समस्त विषयों का अध्ययन कर सकते है। जिले के सभी विकासखण्डों के प्राथमिक स्तर से हायर सेकेण्डरी स्तर तक के वर्चुअल क्लास रूम बनाने के का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से एक स्कूल से सभी शिक्षक व विद्यार्थीगण एक साथ कक्षावार एवं विषयवार घर बैठे नियमित कक्षाएं संचालित हो सकेगी, साथ ही बच्चों को पोर्टल के माध्यम से गृहकार्य देने के साथ-साथ बच्चों के द्वारा किये गये कार्य का मूल्यांकन भी अॅानलाईन हो सकेगा। इस संबंध में एडमिन संजीत श्रीवास्तव के द्वारा सभी संकुल समन्वयकों की अॅानलाईन मिटिंग भी आयोजित की गई, जिसमें वर्चुअल क्लास बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के सभी विकासखण्ड से कक्षावार एवं विषयवार विषय विशेषज्ञों का चयन किये गया है, जिनके द्वारा पाठ्यक्रम की अवधारणओं से संबंधित छोटे-छोटे वीडियों एवं टी.एल.एम. जिला स्तर पर एप्रुवल के बाद पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। पोर्टल में अब तक जिले के बहुत से शिक्षकों ने स्वयं के द्वारा तैयार किये गये क्लास मेटेरियल अपलोड किये है, जिसमें प्रमुख रूप से कोयलीबेडा से तनुजा ठाकुर, चारामा से तोषण जैन, मिथलेस शर्मा, कांकेर से निवेदिता वर्मा एवं अन्य षिक्षक, इसके साथ ही जिले के एनआईसी प्रभारी पी.सी.वर्मा के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में तैयार किये गये प्रोजेक्ट दीक्षा, प्रज्ञा विडियों लेक्चर भी अपलोड किये गये हैं।
पढ़ई तुंअर दुवार कार्यक्रम में जिले के सभी शालाओं तक पहुंचाने और उनके क्रियान्वयन को सुनिष्चित करने के लिए प्रथमिक व माध्यमिक स्तर के लिए कांकेर समग्र षिक्षा तथा कांकेर हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी टेलीग्राम गुप बनाया गया है। जिसमें सभी शिक्षकों को जोडा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेष पाण्डेय ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षक पोर्टल पर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करते हुये, पालकों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन पोर्टल पर करें और वर्चुअल क्लासेस संचालित करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ पहुच सकें।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button