यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने 4 गांवों में जरुरतमंदों को शब्जी का किया वितरण!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200420-WA0028.jpg)
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने 4 गांवों में जरुरतमंदों को शब्जी का किया वितरण!
भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रेडक्रॉस इकाई के वालेंटियर्स कांकेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है | श्री के.एल.चौहान
कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर बस्तर कांकेर के निर्देशानुसार व यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में चारामा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हल्बा, भानपुरी, डूमरपानी व रानीड़ोंगरी में वालेंटियर गोविन्द सिन्हा द्वारा जागरूकता अभियान के साथ जरुरतमंदों को शब्जी का वितरण किया गया | वालेंटियर द्वारा अपने सर्वे के दौरान चिन्हांकित असहाय, वृद्ध, निः शक्त जनों के परिवार को जिसमें हल्बा में 5, डूमरपानी में 7, रानी डोंगरी में 5, भानपुरी/मुड़घोवा में 8 कुल 25 परिवार को पी जी कालेज कांकेर के सहायक प्राध्यापक प्रो. पतरस किण्डो, डॉ. मनोज राव, रेडक्रॉस वालेंटियर नागेश ओट्टी व महेश्वर सिन्हा के सहयोग से शब्जी किट ( लौकी, भिन्डी, बरबट्टी, गोभी, बैगन व बड़ी) का वितरण किया गया | महेश्वर सिन्हा द्वारा डूमरपानी में चावल का भी वितरण किया गया | साथ ही वालेंटियर्स द्वारा गाँव के कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस अर्थात एक व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने, घर से बाहर निकले पर अनिवार्य रूप से मास्क या गमछे या कपडें से मुंह ढकना, बाहर से आने के बाद कपडे, पेन, पर्स,गमछे इत्यादि को साबुन से अच्छी तरह तुरंत धुलने संबंधी जानकारी दी गई | इस कार्य में हल्बा सरपंच संजय उइके, भानपुरी सरपंच आनंद मरकाम, डूमरपानी सरपंच भीना मरकाम, रानी डोंगरी सरपंच शत्रुघ्न शोरी, वार्ड पंच अमृत नेताम का विशेष सहयोग रहा |
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100