जनवरी में सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को बीएसपी प्रबंधन ने दी विदाई
महाप्रबंधक बी साहा और आलोक चटर्जी सहित 85 लोग हुए सेवानिवृत्त
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कम्पनी की सेवा से माह जनवरी, 2019 में सेवानिवृत्त हुए महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स बी साहा एवं महाप्रबंधक मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल आलोक चटर्जी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने हेतु सीईओ सभागार में 31 जनवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीएसपी के सीईओ ए के रथ ने गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह सहित संयंत्र के महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
जवाहर उद्यान में आयोजित एक और अन्य सेवानिवृत्त समारोह में सीईओ श्री ए के रथ ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों सर्वश्री मणि कांत चौधरी, केदार नाथ, अशोक कुमार देवदास, अजय कुमार, के एल बालासुब्रमणियम, चंदन पाल एवं डी के कर तथा अन्य अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें ससम्मान विदाई दी। इस समारोह में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री एन बंछोर एवं यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।