लॉकडाउन के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन में तेज उछाल, मार्च में RTGS ट्रांजैक्शन 34% बढ़ा- RBI data shows Digital transactions rise sharply in march banks RTGS up 34 percent | business – News in Hindi
लॉकडाउन के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन में तेज उछाल
मार्च में बैंकों के रियल टाइम ग्रॉस सेलटमेंट (RTGS) ट्रांजैक्शन में 34 फीसदी की तेजी की दर्ज की गई है. मार्च में RTGS के माध्यम से 120.47 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है, जो फरवरी 2020 में यह आकड़ा 89.90 लाख करोड़ रुपये था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कैश और कैश आधारित सेवाओं में गिरावट आई है. इस दौरान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम (ATM) से कैश निकासी में कमी आई है. कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस और छोटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को पालन करने के चलते मार्च के तीसरे और चौथे हफ्ते में डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में तेजी आई.
ये भी पढ़ें: 44 लाख लोगों ने उठाया इस स्कीम का फायदा, 55 रुपये देकर पाएं 3000 रुपये की पेंशन
मार्च में 552.26 करोड़ हुए डिजिटल ट्रांजैक्शनरिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में देशभर में कुल 552.26 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए. इनमें से 107.78 करोड़ महीने के पहले हफ्ते और 95.57 करोड़ ट्रांजैक्शन दूसरे हफ्ते में किए गए. डाटा के अनुसार, तीसरे और चौथे हफ्ते में इन ट्रांजैक्शन में 124.73 करोड़ और 224.16 करोड़ की तीव्र बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें:
आज से कामकाज के लिए सरकार ने दी ढील, इस पूरी लिस्ट में देखें कौन से काम होंगे शुरू
आपके पास नहीं है पैन कार्ड तो रुक जाएंगे ये जरूरी काम, जानिए आखिर क्यों है जरूरी डॉक्युमेंट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 9:14 AM IST