खिलाडिय़ों की गुहार पर विधायक पहुंचे स्टेडियम
स्थिति देख तुरंत पीडल्यूडी के अधिकारियों को किये तलब
डीएमएफ से संधारण कराएं कलेक्टर-वोरा
दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा से पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। बारिश के बीच गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एवं झांकियों की वजह से स्टेडियम में मैदान की हालत खराब हो गई है। 400 एवं 500 मीटर का रनिंग ट्रैक पूरी तरह से जर्जर हो गई व कीचड़ का जमाव हो गया है। खिलाडिय़ों की शिकायत सुन वोरा उनके साथ ही रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुंचे एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को मौके पर तलब किया। श्री वोरा ने अधिकारियों से समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम प्रदेश का सबसे पुराना और विशाल मैदान है। इस मैदान में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल , दौड़, मैराथन इत्यादि सभी तरह के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं । बहुत से पुलिस वालों ने शारीरिक मापदंड परीक्षा इसी स्टेडियम में अभ्यास कर पास की है। किंतु प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से स्टेडियम की हालत जीर्ण शीर्ण हो गई है। स्टेडियम का पुनर्निर्माण एक लंबी प्रक्रिया है तब तक खिलाडिय़ों को अभ्यास से वंचित नहीं रखा जा सकता । विधायक श्री वोरा ने कलेक्टर से कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से अति आवश्यक संधारण एवं रंग रोगन के अलावा पुरुष एवं महिला प्रसाधन के निर्माण करवाएं । ताकि खिलाडिय़ों को फौरी तौर पर राहत मिले । विधायक के निर्देश पर पीडब्लूडी के एसडीओ उरगुडे ने तत्काल ट्रैक की मरम्मत एवं मार्किंग का कार्य प्रारम्भ करवाया। इस दौरान वोरा के साथ प्रवक्ता अंशुल पांडेय, अनिल जायसवाल, प्रभात पाल, सोनू साहू, दिनेश साहू, संजय साहू, पायल साहू, आशीष वर्मा आदि खिलाड़ी भी मौजूद थे।