निगम ने लगाया जोरातराई, संतोषीपारा व लक्ष्मीनगर में लगाया स्वास्थ्य शिविर
भिलाई। आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देश पर निगम क्षेत्र में मौसमी बिमारियों डेंगू,स्वाईन फ्लू की रोकथाम,बचाव,सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर स्वास्थ्य,जन जागरुकता शिविर का संचालन किया जा रहा है। वार्ड 40 जोरातराई, वार्ड 25 संतोषीपारा एवं वार्ड 5 लक्ष्मीनगर के गौतम नगर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 233 मरीजों का पंजीयन कर जिसमें दस्त-02, उल्टी-01, बुखार-14, अन्य-216 को रोग निरोधक दवाईयां दी गई। बुखार से प्रभावित 14 मरीजों का खुन जांच हेतु रक्त पट्टिका तैयार कर लैब भेजा गया, दस्त एवं शारीरिक कमजोरी से प्रभावित मरीजों को 15 नग ओआरएस का पैकेट वितरण किया गया। डेंगू/स्वाईन फ्लू से बचाव/सुरक्षा संबंधी जन समुदाय में जागरुकता लाने के लिए 435 नग पाम्पलेट का वितरण किया गया। मच्छर उन्मूलन हेतु 5 स्प्रेयर पम्प द्वारा नालियों के जमाव पानी/गंदे स्थानों पर 3500 एमएल मैलाथियान के घोल का छिडक़ाव किया गया।
जिला मलेरिया विभाग द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार वार्ड 5 के गौतम नगर में निवासरत् कल्याण तांडी पिता शंकर तांड़ी उम्र 25 वर्ष को बुखार से प्रभावित होने के कारण दुर्ग जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है । सूचना के आधार पर शिविर दल द्वारा प्रभावित के घर जाकर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की गई की प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण तांड़ी 27 जनवरी को बुखार आने पर 31 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री मरीज को सिकलीन से प्रभावित होना बताया गया। जिला चिकित्सालय में खुन जांच करने पर एनएस-1 पॉजीटिव बताया गया जिसका प्लेटलेट 2.89 होना बताया और 1 फरवरी को ठीक होने पर दुर्ग जिला चिकित्सालय से छुट्टी कर दिया गया। जिला मलेरिया विभाग से राजकुमार मर्सकोले, मोहन राव, शहरी परिवार कल्याण केन्द्र सुपेला की एएनएम अमेरिया साहू, नगर निगम से शिविर प्रभारी के0के0 सिंह, एवं मितानिन सती टण्डन, सविता सोनी, इंन्दु सोनी, संयुक्त रुप से प्रभावित के घर के आसपास 300 मीटर के परिधि के अंतर्गत 381 घरों में गृह भेंटकर टंकी, कूलर की जांच की गई मच्छर रोधी जानकारी भी दिया गया, दवाई का छिडक़ाव किया गया।