खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ. संतोष राय ने शासन को दिया सुझाव

कहा क से किसान और ख से खेत खलिहान पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो
भिलाई । कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय ने मुख्यमंत्री से क से कबूतर, ख से खरगोश और ग से गधा पढ़ाने की जगह हिन्दी पाठ्य पुस्तक में क से किसान, ख से खेत खलिहान और ग से गाँंव, शामिल करने की अपील की, डॉ.संतोष राय कहते है कि, सरकार का साथ देना सभी का धर्म है, छत्तीसगढ़ में हम सुरक्षित है। आज भी अपने घर मे निरंतर ऑन लाइन एवं वीडियो क्लास के माध्यम से छात्रों को परीक्षित करते है। डॉ.संतोष राय ने आगे बताया कि, आज सभी 11वीं, 12वीं, सी.ए, सी.एम.ए, की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। आज उनकी पूरी टीम सीए प्रवीण बाफना, सीए दिव्या रतनानी, डॉ.मि_ू एवं सीए केतन ठक्कर कक्षायें ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button