खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवदृष्टि फाउडेंशन के सदस्यों ने जरूरतमंद महिला मरीज के लिऐ किये रक्तदान

दुर्ग । कर्फ्यू  लगे होने के बावजूद रविवार को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य रक्तदान के लिए दुर्ग ब्लड बैंक में उपस्थित रहे एवं जिला हॉस्पिटल में एडमिट महिला के लिए रेयर ब्लड ग्रुप बी निगेटिव रक्त की व्यवस्था की,। संस्था के सक्रीय सदस्य दीपक बंसल,रितेश जैन,जितेंद्र करिया ने रक्तदान किया इसके आलावा राज आडतिया केपुत्र कुणाल आड़तिया व राहुल पाटनी के पुत्र कुणाल पाटनी के 18 वर्ष पूर्ण होने पर दोनों ने रक्तदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया,
राज आडतिया के पुत्र कुणाल ने बताया कि हमारा पूरा परिवार निरंतर रक्तदान करता है अत: मेरी भी प्रबल इच्छा रक्तदान करने कि थी किन्तु रक्तदान करने हेतु उम्र 18 वर्ष होने कि बाध्यता थी आज मेरा 18 वर्ष पूर्ण होते ही मैंने प्रथम रक्तदान किया इस कार्य के लिए मेरे पापा जो कि 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं मेरे आदर्श हैं, वंही राहुल पाटनी के पुत्र कुणाल  पाटनी ने अपने प्रथम रक्तदान को अपनी नानी को समर्पित किया दोनों युवा प्रथम रक्तदान कर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।  धर्मेंद्र शाह,राज आढतिया,कुलवंत भाटिया,जितेंद्र हासवानी,संतोष राजपुरोहित,दीपक बंसल,रितेश जैन जिला चिकित्सालय में लगातार लोगों कि मदद कर रहे हैं,एवं लॉक डाउन  में अभी तक कुल 91 लोगों का रक्तदान संस्था द्वारा करवाया गया है,
कर्फ्यू के कारण जिला ब्लड बैंक नहीं पहुँच सके अनिल बल्लेवार,मुकेश आ?तिया,प्रवीण तिवारी,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,प्रमोद बाघ,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,यतीन्द्र चावडा,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,शैलेश कारिया,मनीष जोशी,प्रसाद राव, ने फ़ोन पर रक्तदान करने वालों का उत्साह बढाया ।

Related Articles

Back to top button