देश दुनिया

कोरोना से महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में हुईं सर्वाधिक मौत, यहां जानें सभी राज्‍यों का हाल | covid 19 cases and death data of all states coronavirus india maharashtra lockdown | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से देश में अब तक 519 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के कुल 16,116 मामले सामने आ चुके हैं. राज्‍यों की बात करें तो कोविड 19 संक्रमण से सबसे बुरा हाल महाराष्‍ट्र का है. राज्‍य में अब तक 211 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही 4200 केस सामने आ चुके हैं.

सभी राज्‍यों की स्थिति यहां जानिये…

1. अंडमान और निकोबार में 14 के सामने आए. इनमें से 11 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां मौतों का आंकड़ा शून्‍य है.

2. आंध्र प्रदेश में 603 मामले सामने आए. यहां 42 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही 15 लोगों की मौत हुई है.3. अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का सिर्फ्र एक केस सामने आया.

4. असम में 35 मामले सामने आए. 12 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 की मौत हुई है.

5. बिहार में 86 केस सामने आए. इसमें से 37 ठीक हो चुके हैं. 2 की मौत हुई है.

6. चंडीगढ़ में अब तक 23 केस सामने आए. 10 लोग ठीक हो चुके हैं.

7. छत्‍तीसगढ़ में 36 केस सामने आए. 24 लोग ठीक हो चुके हैं.

8. दिल्‍ली में 1893 केस सामने आए. 72 लोग ठीक हो चुके हैं. 43 की मौत हुई है.

9. गोवा में 7 केस सामने आए. 6 लोग ठीक हो चुके हैं.

10. गुजरात में 1743 मामले सामने आए. 105 लोग ठीक हो चुके हैं. 63 की मौत हुई है.

11. हरियाणा में 233 केस सामने आए. 87 लोग ठीक हो चुके हैं. 3 की मौत हुई है.

12. हिमाचल प्रदेश में 39 मामले सामने आए. 16 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 की मौत हुई है.

13. जम्‍मू कश्‍मीर में 341 मामले सामने आए. 51 लोग ठीक हो चुके हैं. 5 की मौत हुई है.

14. झारखंड में 35 मामले सामने आए. 2 की मौत हुई है.

15. कर्नाटक में 384 केस आए. 104 लोग ठीक हो चुके हैं. 14 की मौत हुई है.

16. केरल में 400 केस आए. 257 ठीक हो चुके हैं. 3 की मौत हुई है.

17. लद्दाख में 18 मामले सामने आए. 14 लोग ठीक हो चुके हैं.

18. मध्‍य प्रदेश में 1407 मामले सामने आए. 127 लोग ठीक हो चुके हैं. 70 लोगों की मौत हुई है.

19. महाराष्‍ट्र में 4200 केस आए. 365 लोग ठीक हुए. 211 की मौत हुई.

20. मणिपुर में 2 केस सामने आए. 1 व्‍यक्ति ठीक हुआ.

21. मेघालय में 11 केस आए. 1 की मौत हुई.

22. मिजोरम में 1 मामला सामने आया.

23. नगालैंड में एक भी मामला सामने नहीं आया.

24. ओडिशा में 61 केस आए. 24 लोग ठीक हुए. 1 की मौत हुई.

25. पुडुचेरी में 7 केस आए. 3 लोग ठीक हुए.

26. पंजाब में 219 केस आए. 31 लोग ठीक हुए. 16 की मौत हुई.

27. राजस्‍थान में 1478 मामले सामने आए. 183 ठीक हुए. 23 की मौत हुई.

28. तमिलनाडु में 1372 केस सामने आए. 365 लोग ठीक हुए. 15 की मौत हुई.

29. तेलंगाना में 858 मामले सामने आए. 186 ठीक हुए. 21 की मौत हुई.

30. त्रिपुरा में 2 केस आए. 1 की मौत हुई.

31. उत्‍तराखंड में 42 मामले सामने आए. 9 लोग ठीक हुए.

32. उत्‍तर प्रदेश में 1084 केस आए. 108 लोग ठीक हुए. 17 की मौत हुई.

33. पश्चिम बंगाल में 310 केस सामने आए. 62 लोग ठीक हुए. 12 की मौत हुई.
(नोट: सभी आंकड़े स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट से रविवार रात 9:45 बजे तक और एजेंसी से लिए गए हैं.)



Source link

Related Articles

Back to top button