Uncategorized

कल सिन्धू भवन में पारिवारिक मिलन समारोह

भिलाई। सिंधी ब्रादर मंडल सेक्टर-4 के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि

सिंधी ब्रादर मंडल सेक्टर-4 द्वारा 3 फरवरी को सिंधू भवन से.-4 में सामाजिक सदस्यों के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। मिलन समारोह सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान सिंधी ब्रादर मंडल के सभी उम्र वर्ग के सदस्यों के लिए खेलकूद का आयोजन, समाज के सदस्यों द्वारा गीत अजय सचदेव, सुशील हरीसमानी, रामकुमार, दिलीप खटवानी, सुरेश केवलानी, श्रीमती स्वाति केवलानी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। हाऊजी भी सदस्यों को खिलाई जायेगी। सदस्यों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। बैठक में सिंधी ब्रादर मंडल अध्यक्ष जयकुमार अंबवानी, उद्धव दास दावड़ा, रामकुमार, राजकुमार खटवानी, ठाकुर साधवानी, अशोक जसवानी, मनोहर मलकानी, नरेश माखीजानी, संदीप साधवानी, सुरेश नागदेव, सुशील हरिरामानी, अजय सचदेव, श्रीमती माधुरी रत्नानी, कशिश जग्यासी, मंजू हेमराजानी, सुनीता होतवानी, पूजा अम्बवानी, दिलीप खटवानी व समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button