कोविड- 19 सम्पूर्ण विश्व में संकट का कारण बना हुआ है I इसके संक्रमण की

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोविड- 19 सम्पूर्ण विश्व में संकट का कारण बना हुआ है I इसके संक्रमण की
रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी निरंतर लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है I जिससे
जन-सामान्य को विविध व्यावहारिक उलझनों का सामना करना पड़ रहा है,
परिणाम स्वरुप उनमें अवसाद, चिंता, आक्रोश जैसे अनेक मानसिक समस्याएं
उत्पन्न हो रही हैं I इस महामारी की अवस्था में मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन समथयाओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए ‘साइकोलॉजिकल फोरम छत्तीसगढ़’
द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध है I यदि कोई व्यक्ति
मानसिक रूप से अस्वस्थ्य महसूस करें तो बेझिझक परामर्शदाताओं से बात करे I फोरम का यह जनहित प्रयास पूरे प्रदेश में चल रहा है। बस्तर संभाग में यह सेवा पी जी कॉलेज कांकेर के मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष व फोरम के विश्वविद्यालय प्रभारी डॉ मनोज राव (मोबा. नं 9770588486) तथा सहायक प्राध्यापक व फोरम के सचिव डॉ जय सिंह (मोबा. नं 8708021783) द्वारा प्रदान की जायेगी। आवश्यक होने पर जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र की सहायता से उच्चस्तरीय परामर्श सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
फोन करने का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100