Uncategorized
एनएसपीसीएल ने दिया निगम को चेक

भिलाई। स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु महापौर एवं आयुक्त ने संयुक्त सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् एन.एस.पी.सी.एल. से शहर में ट्विन डस्टबीन प्रदाय किये जाने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार करते हुए शुक्रवार को प्रबंधक मानव संसाधन सरफराज खान एवं उप महाप्रबंधक मानव संसाधन बी0बी0 पात्रा ने नगर पालिक निगम, भिलाई को डस्टबीन खरीदी के लिए 33.68 लाख का चेक आयुक्त एस0के0 सुंदरानी को सौंप दिया।