देश दुनिया

गोवा के CM बोले- 3 अप्रैल के बाद कोई भी पॉजिटिव केस नहीं, अंतिम टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव | No Corona positive cases in Goa since April 3 says cm Pramod Sawant | nation – News in Hindi

गोवा में 3 अप्रैल के बाद कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, अंतिम टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

गोवा में 3 अप्रैल के बाद कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं (फाइल फोटो)

गोवा (Goa) में 3 अप्रैल के बाद से कोई भी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) केस सामने नहीं आया है. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ को उनके कड़े प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं.’

पणजी. भारत (India) में कोरोना महासंकट गहराता जा रहा है. देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 15,712 मामले सामने चुके हैं. इनमें से पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1334 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हो चुकी हैं. इसी बीच गोवा सरकार (Goa Government) ने राहत की सांस ली है. राज्य में 3 अप्रैल के बाद से कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ को उनके कड़े प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं. उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत 3 अप्रैल के बाद से राज्य में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. सवांत ने कहा, ‘एक जो अंतिम केस था, उसका भी टेस्ट नेगेटिव आया है.’

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, ‘ गोवा में अब कोई कोरोना केस नहीं है. यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. यहां के सभी पॉजिटिव केस अब नेगेटिव हैं. मैं डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आभारी हूं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक और जोखिम भरा काम किया.’

गोवा में कोरोना के 7 मामले आए थे सामने

बता दें कि गोवा में कोरोना पॉजिटिव का अंतिम केस 4 अप्रैल को सामने आया था. इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया था कि सेंट एस्टीवम के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसने विदेश यात्रा की थी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 5:23 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button