गोवा के CM बोले- 3 अप्रैल के बाद कोई भी पॉजिटिव केस नहीं, अंतिम टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव | No Corona positive cases in Goa since April 3 says cm Pramod Sawant | nation – News in Hindi


गोवा में 3 अप्रैल के बाद कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं (फाइल फोटो)
गोवा (Goa) में 3 अप्रैल के बाद से कोई भी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) केस सामने नहीं आया है. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ को उनके कड़े प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं.’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ को उनके कड़े प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं. उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत 3 अप्रैल के बाद से राज्य में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. सवांत ने कहा, ‘एक जो अंतिम केस था, उसका भी टेस्ट नेगेटिव आया है.’
A moment of satisfaction and relief for Goa as the last active #COVID19 case tests negative. Team of doctors and entire support staff deserves applause for their relentless effort. No new positive case in Goa after 3rd April: Dr. Pramod Sawant, Chief Minister of Goa pic.twitter.com/BEApw0YC4y
— ANI (@ANI) April 19, 2020
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, ‘ गोवा में अब कोई कोरोना केस नहीं है. यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. यहां के सभी पॉजिटिव केस अब नेगेटिव हैं. मैं डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आभारी हूं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक और जोखिम भरा काम किया.’
Zero indeed has great value. Immensely happy to announce that all the #COVID19 positive cases in Goa are now negative. Very grateful to our doctors & frontline workers who worked tirelessly & risked their lives to save others: Vishwajit Rane, Goa Health Minister. pic.twitter.com/h7xWGtxCy6
— ANI (@ANI) April 19, 2020
गोवा में कोरोना के 7 मामले आए थे सामने
बता दें कि गोवा में कोरोना पॉजिटिव का अंतिम केस 4 अप्रैल को सामने आया था. इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया था कि सेंट एस्टीवम के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसने विदेश यात्रा की थी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 5:23 PM IST