A Goa Teacher Who Had a Vision Claims He Can Cure Coronavirus in 6 Days | गोवा के शिक्षक का दावा सपने में आये हिन्दू गुरु और बताया कोरोनावायरस का इलाज, 6 दिन में होगा ठीक | nation – News in Hindi
गोवा के टीचर ने दावा किया उनके गुरु ने कोरोना से पीड़ित रहे बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर का भविष्य भी बताया.
गोवा के टीचर ने दावा किया उनके गुरु ने कोरोना से पीड़ित रहे बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर का भविष्य भी बताया.
नाइक ने उत्तर गोवा जिले के नादोरा गाँव में देगवेकर के साथ अपनी बैठक की पुष्टि करते हुए कहा- ‘उन्होंने (दिगवेकर) मुझे पहले ही दे दिया है. प्रिवेंटिव फार्मूले सबसे अच्छे हैं. औषधीय फार्मूले भी कुछ दिनों में तैयार किए जाएंगे. फार्मूले में सुधार करना . यह अपने आप में दवा है. यह (अभी तक) वैज्ञानिक रूप से मान्य नहीं है.’
सपने में आए गुरु!
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार देगवेकर ने शुक्रवार को बताया ‘गजानन महाराज पिछले आठ वर्षों से दिव्य दृष्टि के रूप में नियमित रूप से मेरे सामने आ रहे हैं और इस प्रक्रिया में अन्य बीमारियों के अलावा सीने में जमाव, प्रोस्टेट की खराबी और उच्च रक्तचाप के लिए आयुर्वेदिक इलाज बताया है. उन्होंने दावा किया कि गजानन महाराज का विजन COVID-19 के लिए एक ‘इलाज’ लेकर आया है. देगेवेकर ने कहा, ‘पिछले सप्ताह मेरे एक छात्र ने कहा कि मुझे महाराज से कोरोनोवायरस का इलाज करने के लिए कहना चाहिए. महाराज की दृष्टि 10 सेकंड के भीतर दिखाई दी और इलाज के बारे में मुझे जानकारी दी.’स्कूल के शिक्षक के अनुसार ‘इलाज’ में नींबू और अदरक के रस के मिश्रण को पीसा हुआ सौंफ, लहसुन के कुछ टुकड़े और जंगली करेले के रस को मिलाया जाता है. दिगवेकर ने दावा किया, ‘परिणाम तीन दिन में ही दिखाई देंगे.छ ठे दिन तक व्यक्ति (COVID-19 से पीड़ित) पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और सातवें दिन व्यक्ति घर जा सकता है.’
बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर का भी बताया भविष्य!
देगेवकर का यह भी दावा है कि गजानन महाराज भी उनके सपने में आए और उन्हें बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर, दोनों ही वायरल बीमारी से पीड़ित हैं, जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
यह पूछे जाने पर कि शुक्रवार दोपहर को देगवेकर के आवास पर श्रीपाद नाइक के साथ बैठक कैसी रही, स्कूल के शिक्षक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी. देगवेकर ने कहा कि ‘भाऊज (श्रीपद नाइक) की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी, हालांकि जब मैंने उन्हें गजानन महाराज के दर्शन के बारे में बताया था तो वह चौंक गए थे. दिगवेकर ने पिछले दिनों नाइक के लोकसभा चुनाव अभियानों के लिए भी प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने जारी किया दिशानिर्देश, ऑफिस आते-जाते समय की जाएगी स्क्रीनिंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 2:33 PM IST